गहलोत ने फलौदी में विकास कार्यों का लोकार्पण किया

जयपुर। मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत ने शुक्रवार को अपने जोधपुर जिले के दौरे में अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्राी ने फलौदी में फल-सब्जी मण्डी तथा महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास तथा देचू के निकट गुमानपुरा में 220 के.वी. ग्रिड सब स्टेशन का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्राी प्रातः पौने दस बजे हवाई पट्टी से सीधे फलौदी में नवनिर्मित फल-सब्जी मण्डी परिसर पहुंचे तथा शिलापट्ट का अनावरण कर, मण्डी का विधिवत् लोकार्पण किया। मुख्यमंत्राी ने मण्डी प्रांगण में निर्मित दुकानों, बरामदों एवं व्यापारियों तथा किसानों के लिये निर्मित सुविधाओं का अवलोकन किया तथा जनसामान्य से बात कर उनकी समस्याएं सुनीं एवं उनके समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये। गहलोत ने फलौदी में ही महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास का लोकार्पण भी किया।
मुख्यमंत्राी श्री अशोक गहलोत ने आज देचू के निकट गुमानपुरा में नवनिर्मित 220 केवी ग्रिड सबस्टेशन का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्राी फलौदी से सड़क मार्ग से चलकर पौने ग्यारह बजे देचू पहुंचे।
उन्होंने मुख्य भवन के बाहर फीता काटकर तथा शिलापट्ट का अनावरण कर जीएसएस का विधिवत् लोकार्पण किया। मुख्यमंत्राी ने राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम के अधिकारियों को इस कार्य के लिये बधाई दी।
प्रसारण निगम के अधिकारियों ने मुख्यमंत्राी को जानकारी दी कि इस सबस्टेशन के निर्माण पर लगभग पौने दो सौ करोड़ रुपये व्यय हुए हैं जिनमें से 128 करोड़ रुपये 220 केवी एवं 132 केवी विद्युत लाइनों पर तथा लगभग 46 करोड़ रुपये विद्युत ग्रिड स्टेशन पर खर्च हुए। इस परियोजना से रामगढ़ तापीय विद्युत गृह से उत्पादित विद्युत ऊर्जा, सौर ऊर्जा एवं पवन ऊर्जा को प्रसारण तंत्रा में निस्तारण करने में सहायता मिलेगी। इससे देचू, पोकरण, चामूं, कलाउ, सांवरीज, बालेसर एवं आसपास के क्षेत्रों को अच्छी गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी।
मुख्यमंत्राी ने इस अवसर पर विद्युत कर्मचारी प्रतिनिधियों की समस्याएं सुनीं तथा उनकी वाजिब मांगों के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्राी के साथ इस अवसर पर ऊर्जा मंत्राी डॉ. जितेन्द्रसिंह, कृषि विपणन मंत्राी श्री गुरमीतसिंह कुन्नर, विधायक श्री ओम जोशी, प्रसारण निगम के अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र अग्रवाल, तकनीकी निदेशक श्री वाई. आर. रायजादा, परिचालन निदेशक श्री बी. एन. सैनी, मुख्यअभियंता श्री बी राम, मुख्य अभियंता श्री सूरजभानसिंह, जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक श्री ए. के. गुप्ता, मुख्य अभियंता श्री के. सी. गोदानी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति थे।

error: Content is protected !!