दुर्ग-जयपुर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस का अजमेर तक विस्तार

अजमेर स्टेशन पर रेल यात्री सुविधाओं में विस्तार की कड़ी में आज दिनांक 18.2.2019 को शाम 6:45 बजे गाड़ी संख्या 18213 /18214 दुर्ग -जयपुर एक्सप्रेस का अजमेर तक विस्तार का शुभारंभ अजमेर स्टेशन पर वरिष्ठ रेलकर्मी श्री सरदार सिंह द्वारा किया गया |इस अवसर पर मंडल रेल प्रबन्धक मंडल रेल प्रबंधक श्री सुनील अग्रवाल तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक श्री महेश जेवलिया सहित मंडल के अन्य अधिकारी व कर्मचारी, डी आर यू सी सी सदस्य श्री प्रकाश जैन तथा राजेश टंडन उपस्थित थे |
गाडी संख्या 18214, अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 18.02.19 से अजमेर से प्रत्येक सोमवार को 19.25 बजे रवाना होकर मंगलवार को 22.15 बजे दुर्ग पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 18213, दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 24.02.19 से दुर्ग से प्रत्येक रविवार को 16.00 बजे रवाना होकर सोमवार को 17.50 बजे अजमेर पहुचेगी। रेल सेवा की समय सारणी निम्नानुसार होगी –

18214, अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 18.02.19 से

स्टेशन

18213, दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस

दिनांक 24.02.19 से

आगमन

प्रस्थान

आगमन

प्रस्थान

19.25 (सोम)

अजमेर

17.50 (सोम)

21.30

21.40

जयपुर

15.20

15.30

दुर्गापुरा-रायपुर जं. स्टेशनों के मध्य समय एवं ठहरावों में कोई परिवर्तन नहीं होगा

रायपुर जं. -दुर्गापुरा स्टेशनों के मध्य समय एवं ठहरावों में कोई परिवर्तन नहीं होगा

22.15 (मंगल )

दुर्ग

16.00 (रवि)

अजमेर से दुर्ग के बीच कुल ठहराव 19 स्टेशनों जयपुर, दुर्गापुरा , सवाई माधोपुर, कोटा, बारां, छाबरा गूगर, रुथियाई,गुना, अशोकनगर, सागर, दमोह, कटनी मुरवारा ,उमरिया, शहडोल, अनूपपुर ,पेंद्रा रोड़, उसलापुर ,भाटापारा तथा रायपुर स्टेशनों पर होगा | इस गाड़ी में 02 सेकंड ए सी, 03 थर्ड एसी, 11 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 03 साधारण श्रेणी तथा 02 एस एल आर सहित कुल 21 डिब्बें होगें। यह गाड़ी कुल 1398 किलोमीटर की दूरी तय करेगी तथा यात्रा समय 26 घंटे 50 मिनट होगा |

वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!