कोलकाता-मदार (अजमेर)-कोलकाता एवं कोलकाता-अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस रेलसेवा

वाया धनबाद-कतरासगढ-चंद्रपुरा होकर संचालित होगी
धनबाद-कतरासगढ-चंद्रपुरा रेलखण्ड के दिनांक 24.02.19 से खुल जाने के कारण कोलकाता-मदार (अजमेर)-कोलकाता एक्सप्रेस एवं कोलकाता-अहमदाबाद -कोलकाता एक्सप्रेस रेलसेवा वाया धनबाद-कतरासगढ-चंद्रपुरा होकर संचालित होगी।
1. गाडी संख्या 19607/19608, कोलकाता-मदार-कोलकाता एक्सप्रेस रेलसेवा वाया धनबाद-कटरासगढ-चंद्रपुरा होकर संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 19414/19413, कोलकाता-अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस रेलसेवा वाया धनबाद-कटरासगढ-चंद्रपुरा होकर संचालित होगी।
समय-सारणी निम्नानुसार होगीः-
19607, कोलकाता-मदार (अजमेर) एक्सप्रेस
दिनांक 28.02.19 से 19414, कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस
दिनांक 02.03.19 से 19413, अहमदाबाद-
कोलकाता एक्सप्रेस
दिनांक 27.02.19 से 19608, मदार (अजमेर)-
कोलकाता एक्सप्रेस
दिनांक 25.02.19 से

आगमन प्रस्थान आगमन प्रस्थान स्टेशन आगमन प्रस्थान आगमन प्रस्थान
17.10 17.15 17.10 17.15 धनबाद 10.30 10.35 10.30 10.35
17.53 17.55 17.53 17.55 कतरासगढ 09.23 09.25 09.23 09.25
18.35 18.37 18.35 18.37 चंद्रपुरा 08.41 08.43 08.41 08.43

डिब्बों में स्थाई बढोतरी
उदयपुर-कामाख्या-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में बढाया 01 द्वितीय शयनयान डिब्बा

रेलवे प्रशासन द्वारा लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुये यात्रियों की सुविधा हेतु उदयपुर-कामाख्या-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बें की स्थाई बढोतरी की गई है।
गाडी संख्या 19709/19710, उदयपुर-कामाख्या-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में उदयपुर से दिनांक 25.02.19 से एवं कामाख्या से दिनांक 28.02.19 से 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बे की स्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः जयपुर, भरतपुर, मथुरा, कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर, मुज्जफ्रपुर, कटिहार, किशनगंज, न्यूजलपाईगुडी, कोंकराझार एवं अन्य स्टेषनों के यात्रियों को द्वितीय शयनयान श्रेणी की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।

जयपुर-हैदराबाद-जयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस का जावरा स्टेशन पर होगा ठहराव

रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए जयपुर-हैदराबाद-जयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस का दिनांक 19.02.19 से प्रायोगिक तौर पर छः माह के लिए जावरा स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है।
गाडी संख्या 17019, जयपुर-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस जो दिनांक 19.02.19 से जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा जावरा स्टेषन पर 23.27 बजे आगमन एवं 23.29 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 17020, हैदराबाद-जयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस जो दिनांक 23.02.19 से हैदराबाद से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा जावरा स्टेषन पर 20.28 बजे आगमन एवं 20.30 बजे प्रस्थान करेगी।
नोटः- उपरोक्त ठहराव प्रायोगिक तौर पर छः माह के लिए दिया जा रहा है, जिसे समीक्षा पश्चात् बढाया भी जा सकता है।

वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!