विभिन्न समस्याओं बाबत भाजपा ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन

अजमेर 22 फरवरी 2019। भारतीय जनता पार्टी शहर द्वारा आज शहर की समस्यों पर प्रदेश सरकार का ध्यान आकर्षित करने हेतु जिलाध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधीश को दिया गया। ज्ञापन देते हुए जिलाध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा ने के कहा कि उक्त सभी समस्यायों से आमजन त्रस्त है।

1 अजमेर जिले से ही सरकार में स्वास्थ मंत्री होने के पश्चात भी स्वाइन फ्लू के रोगीयांे की रोकथाम नहीं हो पा रही हैं। हमारा सुझाव है एसी अनेक कच्ची बस्तियाँ जहाँ प्राथमिक जांच की व्यवस्था ना होने के कारण एंव अस्पताल दूर होने के कारण गरीब जन प्राथमिक जांच नहीं करवा पाते एवं स्वाईन फ्लू होने पर रोगी को पता नहीं चलता हैं अतः शहर में 2-3 मोबाइल चिकित्सा वैन भी कुछ दिनो के लिए चलाई जा सकती है उन वैनो का कार्यक्रम निर्धारित कर पत्रक बनाकर कच्ची र्बिस्तयों में वितरण किया जा सकता हैं। इस कार्य में हमारे कार्यकर्ता सर्हष जनहित में सहयोग देने हेतु तैयार है।

2 बिसलपुर में इस वर्ष पानी की आवक कम हुइ है, आगामी ग्रीष्मकाल में इस संकट से निपटा जाए इस बारे में अभी से कोई ठोस योजना बनाये जिससे आमजन को राहत मिलें।

3 पूर्व सरकार द्वारा जारी योजना जिसमें निर्धन बालिकाओं के विवाह के समय मिलने वाली सहायता राशी नहीं दी जा रही है। अनेक गरीब बालिकाओं को विवाह के समय उक्त सहायता राशी प्राप्त नहीं हुई अतः इस पर शीघ्र ही कार्यवाही कर राशी दिलावें।
4 शहर मैं कानून व्यवस्था पर ध्यान दिया जाये कल ही दिन दहाडे़ व्यस्त बाजार में व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई एंव लूट पाट की गई। चौराहे पर लगे सी.सी. कैमरे काम नहीं कर रहे है, हमारा निवेदन है कानून व्यवस्था को ठीक किया जावें, शहर में नशे के कारोबार पर लगाम लगे, रात्रि गश्त बराबर हो।

5 हाल हीं में केन्द्र सरकार द्वारा अर्थिक आधार पर 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ बैरोजगार युवाओं को मिलें अतः शीघ्र इस व्यवस्था को लागू किया जाऐं।

6 श्रमिक कार्ड (लेबर कार्ड) बनने में आ रहीं बाधा को भी तुरन्त प्रभाव से दूर किया जायें।हमें पूरी उम्मीद है सरकार जनहित में उपरोक्त समस्याओं को यथा शीघ्र कार्यवाही कर हमें सूचित करेगीं।
साथ ही जिलाध्यक्ष ने कहा कि शहर के बाहर ट्रासंपोर्ट नगर अपनी पूरी मूलभूत सुविधाओं के साथ विकसित हो गया है इसलिए सरकार को चहिये की शहर की जनता को यातायात समस्या से निजात दिलाते हुए ट्रांसपोर्ट व्यवसाय वर्तमान से ट्रांसपोर्ट नगर में स्थानांतरित किया जाए ।
आज जिलाधीश को ज्ञापन देते समय दक्षिण विधायक श्रीमती अनीता भदेल , महापौर धर्मेंद्र गहलोत, भाजपा लोकसभा सहसंयोजक अरविन्द यादव , धर्मेश जैन , डा दीपक भाकर ,नीरज जैन , जयकिशन पारवानी , आनंद सिंह राजावत , सोमरत्न आर्य ,रविंद्र जसोरिया ,विकास सोनगरा , प्रचार मंत्री संदीप गोयल ,शफीक खान , अनीश मोयल ,संजीव नागर , अशोक राठी ,दिनेश अग्रवाल , अमृत नाहरिया ,रोहित यादव , सुरेंद्र जैन ,शिवदत्त पाराशर , अनिल अपूर्व , विशाल वैध सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

संदीप गोयल
प्रचार मंत्री
9352004484

error: Content is protected !!