महावारी के सम्बन्ध में कार्यशाला आयोजित

अजमेर, 22 फरवरी। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शुक्रवार को सूचना केन्द्र में महावारी प्रबन्धन (मेंअुइल हाइजीन) पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला का उद्घाटन उपखण्ड अधिकारी अंजली राजोरिया एवं उपनिदेशक शिक्षा श्री अजय गुप्ता, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती दर्शना शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुश्री ज्योति ककवानी द्वारा किया गया। कार्यशाला के प्रतिभागी भिनाय, सरवाड, किशनगढ तथा श्रीनगर के विकास अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा शिक्षा विभाग रहा। कार्यशाला के दौरान माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में उपस्थित अध्यापकों को विभिन्न राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण किया गया। इस दौरान मेंयुइल हाईजीन पर विभिन्न विडियों भी दिखाए गए।

इस सम्बन्ध में मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुश्री ज्योति ककवानी द्वारा बताया गया कि 25 फरवरी से 2 मार्च तक अजमेर जिले में सभी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में एवं सप्ताह चुप्पी तोडों, खुलकर बोले अभियान चलाया जाएगा। जिसके प्रथम चरण में श्रीनगर, सरवाड, भिनाय, किषनगढ ब्लाॅक के सभी राजकीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में महावारी स्वच्छता से सम्बन्धित शिक्षाप्रद फिल्म दिखाई जाएगी। तत्पश्चात सम्बन्धित प्रशिक्षित शिक्षक द्वारा छात्राओं को इस विषय से सम्बन्धित जानकारी दी जाएगी। कार्यशाला में सभी उपस्थित शिक्षकों द्वारा उत्साह से भाग लिया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती र्वतिका शर्मा द्वारा किया गया एवं उपस्थित सम्भागियों को धन्यवाद देकर समापन श्रीमती दर्शना शर्मा ने किया।

error: Content is protected !!