राजस्थान सरकार गोवंश के लिए संवेदनशील एवं जागरूक -प्रमोद भाया

प्रमोद भाया
अजमेर । राजस्थान की खनिज गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि राजस्थान सरकार गोवंश के प्रति संवेदनशील एवं जागरूक है ।
गोपालन मन्त्री भाया आज सर्किट हाउस में गोशाला प्रतिनिधियों एवं समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से औपचारिक बातचीत कर रहे थेी
उन्होंने कहा कि देश में गोवंश की स्थिति चिंताजनक है, राजस्थान सरकार गौशाला प्रतिनिधियों एवं समाजसेवी संस्थाओं से सुझाव मांग रही है सुझाव पर मंथन करने के बाद गोवंश के विकास एवं संवर्धन के लिए स्थाई योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार की नियमानुसार परिधि में आने वाली गौशाला को नियमानुसार अनुदान दिया जा रहा है।
गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गोवंश में हमारे देवी देवता विराजमान रहते हैं और उनके विकास एवं संवर्धन के लिए सरकार स्थाई प्रयास कर रही है उन्होंने आम जनता से पॉलिथीन की थैली का उपयोग नहीं करने की अपील की है।
इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष एवं विधायक राकेश पारीक ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष संग्राम सिंह गुर्जर डॉ संजय पुरोहित अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन महासचिव शिव कुमार बंसल अशोक बिंदल सुकेश काकरिया वैभव जैन डॉ सुरेश गर्ग गजेंद्र बोहरा सौरव यादव आदित्य दाधीच सैयद मन्सुर अली हरि सिंह गुर्जर कैलाश कोमल दयानंद चतुर्वेदी श्याम प्रजापति मनीष सेठी सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
श्री पुष्कर गौआदि गौशाला के प्रतिनिधि माणकचंद सिसोदिया लक्ष्मी नारायण हटुका, रणजीत मल लोढ़ा चतुर्भुज गनेडी वाला राजेंद्र अग्रवाल संजय अत्तार सुरेश मंगल ने गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया से भेंट कर गोवंश की समस्याओं से अवगत कराया।
राजस्थान के खनिज एवं गोपालन मंत्री एवं अजमेर के प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया ने आज राजस्थान प्राइवेट एजुकेशन एवं वेलफेयर सोसायटी द्वारा पुलवामा के शहीदों की याद में छात्र-छात्राओं की रैली की साथ विजय स्मारक पर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं मोमबत्ती जलाई ।

error: Content is protected !!