अजमेर डिस्कॉम देश में 5वें स्थान पर

अजमेर, 22 फरवरी। केन्द्र सरकार द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट में ऊर्जा मित्रा स्कीम के अन्तर्गत देश के सभी 47 डिस्कॉम में काम में ली जा रही मोबाईल एप के द्वारा बिल भुगतान, शिकायत एवं शिकायत निस्तारण और शटडाउन लेने जैसे 18 बिन्दुओं का समाधान उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है, जिसमें अजमेर डिस्कॉम ऊर्जा सारथी मोबाईल एप के द्वारा निरन्तर उपभोक्ताओं से जुड़कर बेहतर परिणाम प्राप्त कर रहा है।
अजमेर डिस्कॉम के द्वारा 30 जून, 2018 को ऊर्जा सारथी एप का शुभारम्भ किया गया था। मात्रा सात माह में अजमेर डिस्कॉम द्वारा उपभोक्ताओं को जागरूक कर बिजली बिल भुगतान मोबाईल एप द्वारा करवाने में एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। फलस्वरूप अजमेर डिस्कॉम आज देश के 47 डिस्कॉम में छोटे से अन्तराल में 5 वें पायदान पर पहुंच गया है।
प्रबंध निदेशक श्री वी. एस. भाटी द्वारा निगम परिवार के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी एवं सभी 18 बिन्दुओं में देश में प्रथम आने के लिए संकल्पशील होकर कार्य करने का आव्ह्ान किया।
—000—
लाईनमैन प्रशिक्षण शिविर का द्वितीय दिवस
अजमेर, 22 फरवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री वी. एस. भाटी के निर्देशानुसार अजमेर शहर वृत्त के अधीन खण्ड/उपखण्ड कार्यालयों में कार्यरत तकनीकी कर्मचारियों का चार दिवसीय लाईनमैन प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरूवार 21 फरवरी 2019 से हाथीभाटा पावर हाऊस के कॉन्फ्रेंस हॉल में प्रारम्भ हुआ। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम रविवार 24 फरवरी 2019 तक चलेगा।
प्रशिक्षण प्रभारी कार्मिक अधिकारी (अ.श.वृ.) श्री कुमार किशोर ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय दिन शुक्रवार 22 फरवरी को प्रातः कालीन सत्रा में वरिष्ठ लेखाधिकरी (पेन्शन) श्री राम चन्द्र ने मीटरिंग, बिलिंग एवं राजस्व प्राप्ति एवं द्वितीय सत्रा में सहायक अभियन्ता (प.व.स.) पुष्कर श्री मोहन सिंह ने लाईन निरीक्षण व रखरखाव के सम्बन्ध में प्रशिक्षुओं को जानकारी प्रदान की।
विधी सहायक (सेवानिवृत) श्री अबदुल्ल कलाम द्वारा विद्युत अधिनियम 2003 के नियमों को विस्तार से समझाया गया। तत्पश्चात् द्वितीय दिवस के अन्तिम सत्रा में अधिषाषी अभियन्ता (सीवीएस) श्री बी.एस. सोनी ने बिजली चोरी एवं सतर्कता के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की।
अधीक्षण अभियन्ता (अ.श.वृ.), श्री मुकेश ठाकुर ने बताया कि प्रशिक्षण का तृतीय दिवस शनिवार 23 फरवरी प्रायोगिक प्रशिक्षण हेतु रखा गया है जिसके अन्तर्गत प्रशिक्षणार्थियों को 33/11 केवी सब स्टेशन हाथीभाटा पावर हाऊस पर सुरक्षा सम्बन्धी एवं सुरक्षा उपकरणों के उपयोग व विद्युत दुर्घटना रोकने सम्बन्धी प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जायेगा। साथ ही सुरक्षा उपकरणों के उपयोग संबंधीे एक लघु फिल्म भी दिखाई जायेगी एवं दोपहर बाद बस द्वारा गेगल स्थित निजी फर्म पर ट्रांसफॉर्मर मरम्मत संबंधी भौतिक प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। तत्पश्चात् मदार स्थित मीटर लैब में मीटर टेस्टिंग के बारें में प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं निगम के मदार स्थित स्टोर का भ्रमण भी कराया जायेगा।

error: Content is protected !!