यात्री सुविधा समिति का अजमेर दौरा

श्री गुरविंदर सिंह सेठी तथा श्री सुरिंदर भगत एक दिवसीय दौरे पर अजमेर पहुचे और अजमेर स्टेशन का निरिक्षण किया और रेल अधिकारिओं के साथ बैठक की ।l
अजमेर स्टेशन पर यात्री सुविधा समिति के सदस्यों द्वारा गहन निरिक्षण किया गया तथा द्वितीय प्रवेश द्वार आदि का निरीक्षण किया व रेल अधिकारिओं को आवश्यक सुझाव व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री महेश चंद जेवलिया सहित मंडल के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे ।
यात्री सुविधा समिति के सदस्य रेल प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही यात्री सुविधाओं समिति के सदस्यों ने अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री सुनील अग्रवाल व अन्य अधिकारिओं के साथ जिसमें माननीय सदस्यों को मंडल पर की गयी व जारी यात्री सुविधाओं सम्बंधित गतिविधयों के बारे में जानकारी दी गयी ।l
अजमेर मंडल द्वारा हेरिटेज वॉक का आयोजन
भारत सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा रेलवे की ऐतिहासिक धरोहरों से सामान्य नागरिकों को अवगत करवाने के उद्देश्य से माह फरवरी 2019 को हेरिटेज माह के रूप में मनाया जा रहा है| इसी क्रम में दिनांक 24.2.2019 को सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक मंडल कार्यालय अजमेर में धरोहर पद यात्रा (हेरिटेज वॉक) का आयोजन किया जाएगा |इस दौरान मंडल कार्यालय आमजन, रेल कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों एवं स्कूल के बच्चों के लिए अवलोकन हेतु खुला रहेगा |
उल्लेखनीय है की मंडल कार्यालय अजमेर लगभग 135 साल पुरानी ऐतिहासिक इमारत जिसका रेलवे के इतिहास में महत्वपूर्ण योगदान है | रेल प्रशासन द्वारा अपील की जाती है की इस दिन आम जन व रेल कर्मचारी अपने परिवार के सदस्यों व बच्चों को लेकर आए और इस हेरिटेज वाक को सफल बनायें |

error: Content is protected !!