अवेध करंट ने लील ली गौवंश की जान

-अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से गई जान
-गौ सेवा समिति ने पुलिस में दी रिपोर्ट

फिरोज़ खान
बारां/नाहरगढ़ 23 फरवरी । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन से अवैध रूप से एएनएम क्वार्टर में जा रहे बिजली के तारों में उलझ कर एक गौवंश की करंट लगने से मौत हो गई जिससे गोशाला विकास समिति के सदस्य में रोष है। विकास समिति के लोगों ने थानाधिकारी को रिपोर्ट देकर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यालय भवन से पास ही स्थित एएनएम क्वार्टर पर अवैध रूप से बिजली जा रही थी। तार भी नीचे जमीन पर ही बिछ रहे थे।अस्पताल परिसर मैं विचरण कर रहे एक गौवंश के मुंह में तार चले जाने के कारण उसको करंट लग गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत गई। समिति के सुरेश नागर, हेमंत योगी, ऋषिपाल सिंह, रसूल मोहम्मद, राहुल शर्मा, योगेश नामा, पंकज मंगल ने बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता व थाना अधिकारी को रिपोर्ट देकर कार्यवाही की मांग की है। थानाधिकारी रामस्वरुप मीना ने बताया कि समिति के सदस्यों द्वारा रिपोर्ट की गई है। मौके पर हेड कांस्टेबल भेजकर पंचनामा बनावाया गया है। प्रथम दृष्टया करंट लगने से पशुधन की मौत हुई है। पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा गौवंश का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। कनिष्ठ अभियंता ने बताया कि लाइनमैन को भेजकर मौका रिपोर्ट बनाई गई है। रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई हो सकेगी।

error: Content is protected !!