स्वास्थ्य परीक्षण व अस्पताल भ्रमण

देलवाड़ा रोड, ब्यावर स्थित द ट्री हाउस स्कूल से ट्री हाउस व रिवेरडेल स्कूल के बच्चों को आज शनिवार 23 फरवरी को शैक्षिक भ्रमण हेतु मुख्य डाकघर, ब्यावर में सैर करवाई गयी। केंद्र प्रमुख श्रीमती ऋतु अग्रवाल ने बताया कि विद्यालय से सभी विद्द्यार्थियों को शहर के मुख्य डाकघर ले जाया गया, जहां उन्हें डाकघर के विभिन्न कार्यों तथा विभागों से अवगत करवाया गया, उन्हें यह समझाया गया कि किस तरह मोबाइल के इस आधुनिक युग मे भी पुरातन युग से चले आ रहे डाकघरों का महत्व बना हुआ है, पहले की कार्यशैली से आधुनिक कार्यशैली में आये बदलावों संबंधित जानकारी दी। इसी के साथ बच्चों को पोस्टकार्ड, लिफाफा, इनलैंड लैटर, टिकट , आदि की जानकारी दी गई। बच्चों ने पोस्ट बॉक्स में अपने द्वारा लिखे गए पत्र पोस्ट किए।
इस अवसर पर पोस्ट आफिस स्टाफ में श्री आर एल बालोटिया, जे पी मीना, गोविंद सेन, सुभाष जैन, ओ पी शर्मा, सोनू भाटी मौजूद थे, जिन्होंने पोस्ट आफिस के बारे में सभी जानकारी उपलब्ध करवाई। विद्यालय स्टाफ में अंकुर बाफना, अदिति मित्तल, पूजा शर्मा , दिव्या कुमावत, प्रीति शर्मा, सोनिया साधनानी, शालिनी जैन, मनकू शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!