अजमेर स्टेशन पर द्वितीय प्रवेश द्वार सहित कई यात्री सुविधाओं की सौगात

आज दिनांक 4.3.2019 (सोमवार) को प्रातः 11:30 बजे माननीय सांसद राज्यसभा श्री भूपेंद्र यादव के द्वारा श्री वासुदेव देवनानी माननीय विधायक अजमेर (उत्तर),श्री सुरेश सिंह रावत माननीय विधायक पुष्कर, श्री धर्मेंद्र गहलोत माननीय महापौर नगर निगम अजमेर की गरिमामय उपस्थिति में अजमेर स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार, तोपदड़ा पर नई मल्टीलेवल पार्किंग के प्रथम चरण एवं नए प्रतिक्षालय बुकिंग ऑफिस, डीलक्स पे एंड यूज शौचालय, फुट ओवर ब्रिज का विस्तार एवं डिजिटल रेल म्यूजियम का शुभारंभ, रेल उद्यान एवं रेल म्यूजियम का लोकार्पण तथा प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर लिफ्ट और एस्केलेटर का शिलान्यास किया गया ।इस अवसर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष गुप्ता व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री महेश चंद जेवलिया सहित मंडल के अन्य अधिकारी व कर्मचारी व आमजन उपस्थित थेl।

अजमेर की जनता को अजमेर रेलवे स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार की सौगात –
अजमेर स्टेशन के सामने स्टेशन रोड पर शहरी यातायात व यात्रिओं की भीड़ –भाड को देखते हुए रेल प्रशासन के प्रयासों तथा शहर के जन प्रतिनिधिओं, नगर निगम व अजमेर विकास प्राधिकरण के वित्तीय सहयोग के फलस्वरूप अजमेर स्टेशन की तोपदड़ा की तरफ से सेकंड एंट्री को मूर्त रूप दिया गया है।
10 करोड़ रुपए लागत को अजमेर शहर की जरूरत को देखते हुए बनाया गया है।स्टेशन की सेकंड एंट्री शुरू होने स्टेशन रोड पर वाहनों का दबाव कम होगा साथ ही यात्रियों को बेहतर सुविधाएं हैं ।
द्वितीय एंट्री गेट, तोपदड़ा साइड पर विकसित की गयी सुविधाएं
1) मुख्य प्रवेश द्वार और निकास द्वार तथा चारों ओर बाउंड्री वाल
2) 6000 वर्ग मीटर का परिसर और 200 वाहनों के लिए पार्किंग सुविधा ।
3) यात्रियों के लिए बुकिंग कार्यालय के साथ एक वेटिंग हॉल ।
4) सभी सुविधाओं के साथ एक डीलक्स पे एंड यूज शौचालय ।
5) सभी प्लेटफार्मों से जुड़ने के लिए दो एफओबी (फुट ओवरब्रिज) विस्तार।
6) एडवांस और पर्यावरण कुशल प्रकाश व्यवस्था
7) प्लैटफॉर्म शेल्टर के साथ एक अतिरिक्त प्लेटफॉर्म।
साथ ही एक लिफ्ट,एक एस्केलेटर का शिलान्यास आज किया गया इन्हें भी यात्रियों की सुविधा हेतु शीघ्र ही स्थापित कर दिया जाएगा।

स्टेशन रोड पर यातायात दबाव कम करने के लिए बनाई गई है मल्टी लेवल पार्किंग- रेल प्रशासन द्वारा तोपदड़ा फाटक के पास कचहरी रोड पर एक बहुमंजिला पार्किंग बनाई गयी है जो की सीधे प्लेटफोर्म 1 से जोड़ती है। 5000 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली इस पार्किंग का काम दो चरणों में किया जा रहा है जिसके प्रथम चरण का आज शुभारंभ किया गया । इस पार्किंग में लगभग 290 चार पहिया व लगभग 200 दो पहिया वाहनों हेतु पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी। इसे बनाने में लागत लगभग 4.25 करोड रुपए है।
मल्टी स्टोरी कार पार्किंग की खास बातें –
प्रथम चरण 1-
➢ चार पहिया पार्किंग 4800 वर्ग मीटर का क्षेत्रफल
➢ दो-व्हीलर पार्किंग का क्षेत्रफल 400 वर्ग मीटर
➢ बाउंड्री वाल की लंबाई 370 मीटर
➢ निकास (नाली) की लंबाई 270
➢ 1 निकास गेट
➢ सड़क की लंबाई 96 मीटर
➢ पाथ वे की लंबाई 200 मीटर
➢ 1100 वर्ग मीटर ग्लॉसी पेवर ब्लॉक

‘रेल उद्यान’ का शुभारंभ-
स्वस्थ जीवन के लिए खुली हवा व स्वच्छ वातावरण अत्यावश्यक है और उद्यान इसे पूरा करते है इसीलिए उद्यानों का होना अत्यावश्यक है इसी दृष्टिकोण के मद्देनजर रेलवे द्वारा माननीय विधायक (दक्षिण) श्रीमती अनिता भदेल के विधायक कोष की सहयोग राशि से रेल भूमि पर ‘रेल उद्यान’ बनाया गया है । इस ‘रेल उद्यान’ की लम्बाई 755 फीट व चौड़ाई 104 फीट तथा क्षेत्रफल 78 हजार वर्ग फुट है। इस रेल उद्यान में जोगिंग व वाकिंग के लिए 725 फीट लम्बा पाथ वे बनाया गया है, 25 हजार वर्ग फुट का लॉन एरिया उपलब्ध है। इस बगीचे के आस पास बने 300 रेलवे क्वार्टर में रहने वाले रेलवे स्टाफ व उनके परिजन व इस क्षेत्र के अन्य नागरिक बगीचे में जाकर व्यायाम, चहलकदमी और योगा कर इस बगीचे का आनन्द ले सकेंगे ।

डिजिटल रेल म्यूजियम का शुभारंभ-
जन साधारण को भारतीय रेल की समृद्व विरासत से परिचित करवाने के लिये रेल
मंत्रालय ने देश के बडे़ रेल स्टेशनों पर डिजिटल रेल म्यूजियम स्थापित करने का
निर्णय किया है जिसमे अजमेर स्टेशन भी एक है। इसके अंतर्गत स्टेशन के प्रवेश द्वार पर एल.ई.डी. स्क्रीन स्थापित कर लघु चलचित्रों के माध्यम से भारतीय रेल की विरासत का प्रदर्शन किया जायेगा। इन लघु चिलचित्रों के द्वारा रेल विभाग अपने विरासत की इमारतों,
इंजनों और ऐसी कई चीजों का प्रदर्शन करेगा जो भारतीय रेल की समृद्व विरासत के
प्रतीक हैं।

वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!