व्यापारियों को सुरक्षा मुहैया कराने बाबत

दिनांक 5 को होने वाले बंद के विरुद्ध कार्यवाही कर प्रशासन व्यापारियों को सुरक्षा मुहैया कराने बाबत
दिनाक 4 मार्च स्वर्ण आरक्षण मंच की बैठक अधिवक्ता योगेन्द्र ओझा व पूर्व अध्यक्ष राजीव भारद्वाज बगरू के नेतृत्व में आयोजित की गई
अधिवक्ता योगेन्द्र ओझा व पूर्व अध्यक्ष राजीव भारद्वाज बगरु ने सयुक्त बयान जारी कर बताया की जिस प्रकार अखबार के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कुछ संगठनों के द्वारा सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण के विरुद्ध दिनांक 5 मार्च को भारत बंद का आह्वान किया गया है यह सामाजिक समरसता को नुक्सान पहुचाने का प्रयास है जबकी केंद्र एव राज्य सरकार दोनो द्वारा इस कानून को लागू किया गया उस वक्त किसी राजनीतिक व सामाजिक संघटन ने इसका विरोध नहीं किया अब निजी स्वार्थ के लिए एव शहर की आबो हवा को खराब करने के लिए यह कुछ लोगो के द्वारा बंद करमे का आह्वान किया गया है जबकी पूर्व में किये गए बन्द में जबरदस्त हिंसा हुई थी बंद के आह्वान से आमजन एव व्यापारियों मे भय व्याप्त है एवं इस प्रकार के बन्द कराने वालों पर कार्यवाही कर आमजन को सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन की है जिस प्रकार कुछ राजनीति से प्रेरित लोगो के द्वारा 5 मार्च को अजमेर बन्द का आह्वान किया गया है ।चुकी भारत सरकार ने स्वर्ण समाज के आर्थिक आधार पर हर वर्ग को मजबूत करना एक मात्र उद्देश्य है ”बाबा साहब के द्वारा भी आरक्षण को लागू करने का मुख्य उद्देश्य सभी को समान करना यानी असमानता को समानता लाना” था परंतु आज जिस प्रकार कुछ संगठन के द्वारा 10 प्रतिशत आरक्षण की खिलाफत करना अपनी मानसिकता को दर्शाता है अजमेर प्रशासन से अनुरोध है की कल हो रहे अजमेर बंद के आह्वान के विरुद्ध कार्यवाही कर अजमेर की आम जनता को सुरक्षा दिलाने की कृप्या करे।
बैठक के दौरान अधिवक्ता योगेन्द्र ओझा , पूर्व पत्र संघ अध्यक्ष राजीव भारद्वाज बगरू सौरभ गौड़ राजेश शर्मा अनुज माथुर पंकज सोनी विपुल सोनी दिनेश खंडेलवाल सद्दाम हुसैन गजेंद्र शर्मा मयंक शर्मा आदि मौजूद थे

अधिवक्ता योगेन्द्र ओझा
राजीव भारद्वाज बगरु

error: Content is protected !!