रेल प्रशासन द्वारा उर्स में जायरीन हेतु उचित प्रबंध

मदार व दौराई स्टेशनों तथा दरगाह पर विशेष इंतजाम)
अजमेर में 807 वां वार्षिक ख्वाजा उर्स मेला जारी है जो की दिनांक 16/17.03.2019 तक चलेगा, रेल मदार व दौराई स्टेशनों सहित दरगाह पर जायरीन हेतु विशेष रेल गाड़ियों के संचालन तथा आवशयक प्रबन्ध
मंडल रेल प्रबन्धक श्री राजेश कुमार कश्यप के निर्देशानुसार उर्स की व्यवस्थों को सुनिश्चित करने के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री महेश चंद जेवलिया द्वारा यात्री सुविधाओं व व्यवस्थाओं पर विशेष निगरानी
अजमेर स्टेशन पर उर्स के दौरान prabandhजो सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही है वे इस प्रकार है –
 एक अतिरिक्त क्लॉक उपलब्ध कराया गया है
 स्टेशन का द्वितीय प्रवेश द्वार का भी शुभारम्भ किया गया है ताकि मुख्य द्वार पर यात्री भार अधिक

मदार स्टेशन पर उर्स के दौरान उपलब्ध सुविधाएं-
 स्पेशल ट्रेनों का संचालन

 शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है
दौराई स्टेशन पर उर्स के दौरान उपलब्ध सुविधाएं

सुरक्षा के इंतजाम
 उर्स के दौरान छत पर यात्रा से रोकने हेतु आरपीएफ व जीआरपी का अतिरिक्त जाप्ता लगाया गया है |
 पर्याप्त संख्या रेल सुरक्षा बल की तैनाती की गई है |
 अजमेर स्टेशन पर पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं|
 प्रवेश द्वार तथा क्लॉक रूम में मेटल डिटेक्टर की व्यवस्था की गयी है |

दरगाह में उर्स के दौरान उपलब्ध सुविधाए-
 दरगाह परिसर में आरक्षित टिकट व यात्री पूछताछ हेतु 6 बजे से 22 बजे तक के लिए काउंटर खोले

अजमेर-दिल्ली सराय-अजमेर उर्स किराया स्पेशल रेलसेवा
रेलवे प्रशासन द्वारा अजमेर में आय¨जित 807 वें उर्स मेले में यात्रियों की सुविधा हेतु उर्स किराया स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में रेल यात्रिओं विशेष रूप से उर्स जायरीन की सुविधा हेतु अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर (01 ट्रिप) उर्स किराया स्पेशल का संचालन किया जा रहा है |
गाडी संख्या 09607, अजमेर-दिल्ली सराय उर्स किराया स्पेशल दिनांक 13.03.19 को अजमेर से 21.10 बजे रवाना होकर दिनांक 14.03.19 को 04.00 बजे दिल्ली सराय पहुचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09608, दिल्ली सराय-अजमेर उर्स किराया स्पेशल सेवा दिनांक 14.03.19 को दिल्ली सराय से 10.30 बजे रवाना होकर 17.30 बजे अजमेर पहुचेगी।यह गाड़ी मार्ग के मदार, किशनगढ, फुलेरा, रींगस, रेवाडी, स्टेशनों पर ठहराव करेगी |इस गाडी में 02 थर्ड एसी, 07 द्वितीय शयनयान, 09 साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित 20 डिब्बें होगें।

वरिष्ठ जन संपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!