स्वर्ण आर्थिक आरक्षण पर बाधा उत्पन्न करने के आरोप लगाए

आज दिनांक 17 मार्च 2019 को भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रदेश प्रवक्ता मुकेश पारीक ने प्रेस वार्ता कर कांग्रेस की राजस्थान सरकार पर केंद्र सरकार द्वारा जारी स्वर्ण आर्थिक आरक्षण पर बाधा उत्पन्न करने के आरोप लगाए
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मुकेश पारीक ने कहा कि राजस्थान में राज्य सरकार सामान्य वर्ग के आरक्षण मामले में दुर्भावना से कार्य कर रही है और सामान्य वर्ग को आरक्षण से वंचित रखना चाहती है. इसके लिए सरकार ने पहले तो नोटिफिकेशन जारी करने में देरी की और अब उसके बाद जाति प्रमाण पत्र और परिवार की परिभाषा में नया पैरा जोड़कर इसे कठिन बनाने का प्रयास किया है.
केन्द्र सरकार ने आरक्षण का नोटिफिकेशन 31 जनवरी को ही जारी कर दिया था. लेकिन राज्य सरकार ने इसे रोके रखा और बीजेपी की ओर से विधानसभा से लेकर सड़क तक धरने-प्रदर्शन व आन्दोलन के बाद 19 फरवरी को नोटिफिकेशन जारी किया गया, जिसकी गाइड लाईन 12 मार्च को बनायी गई. इसमें कुटुम्ब की परिभाषा और जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए अधिकृत अधिकारियों की सूची के माध्यम से कठिन बनाया गया.
कुटुम्ब की परिभाषा में आश्रित माता-पिता व 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे शामिल है. जबकि राज्य सरकार के गाइड लाईन में परिवार की परिभाषा में आश्रित माता-पिता और 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे के अलावा भाई-बहन को भी शामिल किया गया है. इससे सरकार की नीयत का पता चलता है.
पारीक ने आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में अब तक एक भी जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं हो पाए है. सामान्य वर्ग के आरक्षण में राज्य सरकार द्वारा बाधा पैदा की गई और इसकी प्रक्रिया को आसान बनाने की मांग करते हुए कहा कि राज्य सरकार तुरन्त जाति प्रमाण पत्र जारी करें.
इस प्रेस वार्ता में भाजपा मीडिया विभाग के योगेंद्र सिंह नीरज जैन रचित कच्छावा भाजपा के देहात जिला अध्यक्ष भगवती प्रसाद सारस्वत उपस्थित रहे
इसके पश्चात प्रदेश प्रवक्ता मुकेश पारीक ने अजमेर संभाग के सभी जिला मीडिया प्रमुखों की विशेष बैठक ली जिसमे आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए वह लोकसभा चुनाव में मीडिया को किस प्रकार कार्य करना है इसकी जानकारी दी पारीक ने कहा कि जिस प्रकार देश के लोकतंत्र में मीडिया का चौथा स्थान में उसी प्रकार हमारे संगठन में भी मीडिया विभाग भाजपा के चौथे स्तंभ के रूप में कार्य करता है यह विभाग आगामी लोकसभा चुनाव में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा इस बैठक में भाजपा शहर जिलाध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा, देहात जिला अध्यक्ष भगवती प्रसाद सारस्वत, दक्षिण विधायक अनिता भदे,ल नीरज जैन, रचित कच्छावा,अंकुर सोनी,अनिल वर्मा,राजेश गोड़,महेन्द्र सिरोठा, मोहित जैन आदि उपस्थित रहे

error: Content is protected !!