मतदाताओं को जागरूक करने के लिए वाहन रैली का आयोजन मंगलवार को

अजमेर, 18 मार्च। लोकसभा आम चुनाव 2019 के अन्तर्गत स्वीप कार्यक्रम के तहत मंगलवार को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शहर के पांच विभिन्न स्थानों से वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि यह वाहन रैली शहर के पांच विभिन्न स्थानों से मध्यान्ह 3 बजे प्रारम्भ होकर पटेल मैदान पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि प्रथम टीम सेंट स्टीफन रोड से आरम्भ होकर सावित्री कॉलेज होते हुए पटेल मैदान के प्रवेश द्वार संख्या एक से, द्वितीय टीम वैदिक स्कूल परबतपुरा से आरम्भ होकर अजन्ता पुलिया सीआरपीएफ बस स्टैण्ड होते हुए प्रवेश द्वार एक से, तृतीय टीम आरटीओ घूघरा से आरम्भ होकर आरपीएससी, एडीए होते हुए पृथ्वीराज चौहान गेट से, चतुर्थ टीम दयानन्द कॉलेज से आरम्भ होकर केसरगंज, रेलवे स्टेशन, नया बाजार, आगरा गेट होते हुए चन्द्रवरदाई गेट से तथा पंचम टीम रामेश्वर स्कूल से आरम्भ होकर मित्तल हॉस्पिटल, ऋषी उद्यान फव्वारा चौराहा जैएलएन होते हुए चन्द्रवरदाई गेट से पटेल मैदान में पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि वाहन रैली को सफल बनाने के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है। टीम एक के लिए कृषि विभाग के उप निदेशक श्री वी.के.शर्मा, टीम दो के लिए उपखण्ड अधिकारी श्रीमती अर्तिका शुक्ला, टीम तीन के लिए जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुरारी लाल वर्मा, टीम चार के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के निदेशक श्री इजहार अहमद खान एवं श्री अजय गुप्ता तथा टीम पांच की महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती अनुपमा टेलर को प्रभारी नियुक्त किया गया है। पटेल मैदान के लिए अधीशाषी अभियंता श्री हरिश वरनजानी को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।

इएमएमसी प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी नियुक्त
अजमेर, 18 मार्च। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव के लिए अजमेर जिले में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मॉनिटरिंग सैल (इएमएएमसी) का गठन किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि इस प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी भू प्रबंध अधिकारी श्री जगदीशचंद्र हेड़ा होंगे।

नियंत्रण कक्ष स्थापित
अजमेर, 18 मार्च। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष टोल फ्री नम्बर 1950 की स्थापना की गई है। जिस पर आचार संहिता उल्लंघन एवं चुनाव संबंधी अन्य शिकायते, सुझाव, मतदात सूची की जानकारियां आदि प्राप्त की जा सकती है। शिकयतों पर तुरन्त प्रभाव से कार्यवाही की जाएगी। नियंत्रण कक्ष प्रत्येक दिवस 24 घण्टे निरन्तर तीन-तीन पारियों में संचालित रहेगा।
चुनाव नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी श्री हाकम खान, उपायुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण अजमेर है।

error: Content is protected !!