विद्युतीकृत रेलमार्ग का रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण

आज दिनांक 18-03-2019 को उदयपुर से देबारी, डेट से चंदेरिया और चंदेरिया से चित्तौड़गढ़ खंड का 24 रूट किलोमीटर का रेल विधुतीकरण कार्य पूर्ण होने पर रेल संरक्षा आयुक्त पश्चिम परिमंडल मुम्बई श्री सुरेश चन्द्रा द्वारा निरीक्षण किया गया, यह भी विदित है कि देबारी स्टेशन से बैराच स्टेशन का निरीक्षण पहले ही कर लिया गया था । निरीक्षण के पश्चात विद्युत इंजन से स्पीड ट्रायल उदयपुर से चंदेरिया स्टेशन तक किया गया ज्योकि सफल रहा तत्पश्चात रेल संरक्षा आयुक्त श्री सुरेश चन्द्रा ने इस विद्युत रेल मार्ग पर ट्रेन चलाने की अनुमति प्रदान की l
अजमेर स्टेशन से डेट स्टेशन तक रेल विद्युतीकरण पहले ही किया जा चुका है ।
इस प्रकार उदयपुर स्टेशन से अजमेर स्टेशन तक रेल विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो गया है ! अब इस खंड पर विद्युत इंजन से रेलगाड़ी का संचालन किया जा सकेगा ।
निरीक्षण के दौरान रेल सुरक्षा आयुक्त पश्चिम क्षेत्र श्री सुरेश चन्द्रा, मंडल रेल प्रबंधक अजमेर श्री राजेश कश्यप एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक महेशचंद जेवलिया तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!