भाजपा प्रत्याशी के भागीरथ चौधरी के मुख्य निर्वाचन अभिकर्ता कृष्ण गोपाल जोशी ने जिला निर्वाचन अधिकारी को कांग्रेस प्रत्याशी की शिकायत कर प्रशासन पर आचार संहिता की धज्जियां उडाने का आरोप लगाया है जोशी ने बताया कि आज कांग्रेस प्रत्याशी जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के परिसर व स्वयं के कक्ष में कांग्रेस का चुनाव चिन्ह अंकित दुप्पटा पहने घुम रहे थें व स्वयं निर्वाचन अधिकारी के कक्ष में अपना नामांकन जमा करवा रहे थें। मीडिया पर यह विडियों चलने पर इस मामले पर हमने कड़ी आप्पति जताकर जिला निर्वाचन अधिकारी को दोपहर 1.29 बजे स्वयं के दुरभाष 9001096091 पर सूचना दे दी गई थी कि कांग्रेस प्रत्याशी निर्वाचन अधिकारी कार्यालय परिसर में कांग्रेस चुनाव चिन्ह का दुप्पटा पहने आप के कार्यालय में घुम रहे है इस मामले पर तुरन्त संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही करें किन्तु स्वयं जिला निर्वाचन अधिकारी कांग्रेस के एजेन्ट बनकर तमाशा देखते रहे।
जोशी ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा आचार संहिता का उल्लघंन करने पर भाजपा प्रत्याशी के मुख्य चुनाव अभिकर्ता कृष्ण गोपाल जोशी, ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रशांत यादव व विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मनोज डिडवानिया ने लिखित में जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत दर्ज करवा दी है यदि जल्द इस मामले पर कार्यवाही कर सूचित नहीं किया गया तो भाजपा की और से बुधवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजस्थान को शिकायत दर्ज करवाई जायेंगी।