दिनांक 9 अप्रैल 2019 मंगलवार राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारों व बेहतर आजीविका के लिए संस्था कार्य करेगी जिसके लिए पिसागन ब्लॉक के 15 गाँवों को चयनित किया गया इस परियोजना के माध्यम से दिव्यांग व्यक्ति कई योजनाओं से भी जुडेगे जिससे से वह वंचित रह रहे है संस्था का उद्देश्य है कि दिव्यांगजनों को सम्मानजनक जीवन जीने के लिए समाज में उचित स्थान मिले । इन उद्देश्य की पूर्ति के संस्था पूर्ण निष्ठा के साथ तत्पर है।
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस .एन .शर्मा (दीपक) के अनुसार दिव्यांगजन समाज का अभिन्न हिस्सा हैं और इनमें विशेष क्षमताएं मौजूद हैं, जिनका समाज के विभिन्न क्षेत्रां में सदुपयोग कर इन्हें मुख्यधारा में शामिल किया जाना चाहिए। संस्था ने अभी चयनित गाँवों में बेस लाइन सर्वे शुरू कर दिया है जिससे प्रत्येक गांव में दिव्यांग व्यक्तियों तक इस परियोजना की जानकारी पहुँचायी जा सके व ज्यादा से ज्यादा दिव्यांग व्यक्तियों के हितार्थ का कार्य किया जा सके। इन व्यक्तियों के मनोबल को बढ़ाने पर विशेष बल दिया जायेगा।
कार्यक्रम में कार्यक्रम प्रबंधक दीपक शर्मा व कार्यकर्ता चंदू व मंजू अपना योगदान दे रहे है।
डॉ.एस.एन. शर्मा मुख्य कार्यकारी अधिकारी