राजस्थान की सभी 25 सीटे कांग्रेस जीतेगी–रघु शर्मा

केकड़ी 10 अप्रैल।
अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला के समर्थन में आज चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने केकड़ी व सरवाड़ क्षेत्र के कई गांवों में नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित किया। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला, युवा नेता सागर शर्मा, जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड़, पूर्व प्रधान भूपेन्द्र सिंह शक्तावत, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावत सहित कई क्षेत्रीय नेता मौजूद थे। डॉ रघु शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि वे राजस्थान कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के चैयरमेन होने के नाते राज्य के कई इलाकों का दौरा कर चुके हैं, सभी जगह कांग्रेस के पक्ष में माहौल है। उन्होंने दावा किया कि राजस्थान की 25 की 25 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी विजय होंगे और केंद्र में राहुल गांधी के नेतृत्व में यूपीए की सरकार बनेगी। डॉ शर्मा ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि लोग अब जुमलेबाजी से उकता चुके हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने गत चुनाव के दौरान देश के लोगों को कई तरह के सब्ज़बाग दिखाए थे, लेकिन मोदी सरकार अपने एक भी वादे को पूरा नहीं कर सकी। डॉ शर्मा ने कहा कि न तो लोगों के के बैंक खातों में 15 लाख रुपये आये, न युवाओं को रोजगार मिला और न ही महंगाई कम हुई। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल सहित खाने-पीने की चीजों व रोजमर्रा काम आने वाली वस्तुओं के भाव आसमान छू रहे हैं। लोगों का विश्वास मोदी सरकार से उठ गया है। इस मौके पर आमजन से अपील करते हुए उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला को भारी मतों से जिताने की बात कही। उन्होंने कहा कि रिजु झुनझुनवाला को जीताना उनके लिए चैलेंज है, और इस चैलेंज को सफल बनाने में आप सभी की मदद चाहिए। उन्होंने कहा कि में वादा करता हूं कि झुनझुनवाला और मैं मिलकर क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करेंगे। वहीं इस मौके पर युवा नेता सागर शर्मा ने ग्रामीणों से आव्हान किया कि क्षेत्र के सम्पूर्ण विकास के लिए कांग्रेस को चुनें। उन्होंने डॉ रघु शर्मा द्वारा पिछले कार्यकल में क्षेत्र में कराये गए ढाई हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों पर रोशनी डालते हुए केकड़ी मुख्यालय पर स्थित अस्पताल के शीघ्र जिला स्तर के अस्पताल में तब्दील होने की बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस है तो सब मुमकिन है। सागर ने कहा कि आप सभी का आशीर्वाद मिला तो मेरा दावा है कि झुनझुनवाला एक क्रिएटिव जनप्रतिनिधि साबित होंगे। सागर ने कहा कि झुनझुनवाला देश के एक बहुत बड़े व्यवसायिक ग्रुप से ताल्लुक रखते हैं, इनके सांसद बनने के बाद क्षेत्र में बड़े बड़े उधोग स्थापित होंगे और लाखों बेरोजगारों को रोजगार मिल सकेगा। इसी प्रकार रिजु झुनझुनवाला ने अपने सम्बोधन में कहा कि में राजनीति में कुछ लेने नहीं देने आया हूं। उन्होंने कहा कि अजमेर क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास कराना तथा क्षेत्र के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना, आमजन की सेवा करना ही मेरे चुनाव लड़ने का मकसद है। झुनझुनवाला ने कहा कि मुझे आप लोगों का आशीर्वाद मिला तो अजमेर क्षेत्र की उन्नति के लिए अजमेर में बड़ी बड़ी इंडस्ट्रीज लाना मेरी प्राथमिकता होगी, ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर मिल सके। उन्होंने बताया कि उनकी पहचान बड़े-बड़े उधोगपतियों से है, वे उनके पास जाएंगे और उनसे अजमेर में पैसा इनवेस्ट कराने के प्रयास करेंगे। चुनावी सभाओं को अन्य नेताओं ने भी सम्बोधित किया। गांवों में ग्रामीणों द्वारा जगह जगह कांग्रेस नेताओं का माल्यार्पण कर व साफे बंधवाकर कर स्वागत किया गया।

error: Content is protected !!