चारण समाज ने अपना राष्ट्रभक्ति में अतुल्य योगदान दिया है: सारस्वत

बी पी सारस्वत
अजमेर। आज भारतीय जनता पार्टी अजमेर देहात के जिलाध्यक्ष प्रो. बी.पी. सारस्वत ने प्रेस नोट जारी कर अपने दो दिन पूर्व मोर्चा की बैठक में दिये गये बयान ‘‘पार्टी के कार्यकर्ता चारण बनकर प्रचार करें‘‘ पर कहा कि मैंरे द्वारा इस बयान का उद्देश्य चारण जाति के लोग जिस तरह अपना प्रस्तुतीकरण कर प्राचीनकाल में देश एवं समाज को जागरूक करने का काम करते थे ठीक उसी प्रकार भाजपा कार्यकर्ता चारण जाति के वीरों की तरह अपनी सरकारों एवं मोदी जी द्वारा किये गये विकास कार्या को जनता के बीच ले जाऐ। यह समाज राष्ट्र भावना से ओतप्रोत रहा है और मैं इस समाज की भावनओं को आहत करने की बात सोच भी नही सकता हू। क्योंकि चारण समाज ने राष्ट्रभक्ति में अपना अतुल्य योगदान देते है इसलिए आज की आवश्यकता है कि यह भावना लोगों के बीच में जायें।
सारस्वत ने कहा कि मैं सभी समाजों की हद्य से बहुत इज्जत करता हॅू और गलत भावना से टिपप्णी करना सपने में भी नही सोच सकता हॅू फिर भी मैं इस समाज से दिल के अन्र्तरमन से क्षमा प्रार्थी हॅू।

error: Content is protected !!