मोक्ष कल्याणक के साथ पंचकल्याणक का समापन

केकड़ी 20 अप्रैल। पांडुक शीला स्थित नवनिर्मित मंदिर के पंचकल्याणक महोत्सव का शनिवार को मोक्ष कल्याणक के साथ समापन हो गया। इस मौके पर सुबह जिनेन्द्र भगवान का अभिषेक, शांतिधारा, नित्यमह पूजन, दश भक्ति
– पाठ, मोक्ष गमन, निर्वाण कल्याणक पूजन, शांति यज्ञ एवं विसर्जन हुआ।
शास्त्र प्रवचन के बाद भगवान जिनेन्द्र की रथयात्रा कार्यक्रम स्थल से आदिनाथ जिनालय पहुंची। रथयात्रा में भगवान की मूर्तियां लेकर श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। इस दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं ने भगवान की आरती उतारकर जुलूस का स्वागत कि या। जुलूस आदिनाथ जिनालय में पहुंचने पर यहां जिन मंदिर ध्वजारोहण, भवन उद्घाटन, जिन मंदिर उद्घाटन हुआ। इसके बाद मंत्रोच्चारणों के बीच भगवान को वेदी पर विराजमान कि या। जिसके बाद कलश, चंवर, छत्र, जिनवाणी स्थापना, कलशारोहण हुआ। वहीं रात्रि में आरती के बाद शास्त्र प्रवचन हुए।मीडिया प्रभारी धनेश जैन ने बताया कि भगवान के शिखर महावीर प्रसाद विकास कुमार भीन्नमाल वालो ने चढ़ाया ध्वज राकेश कुमार ममता संजीव राजीव शाह ने चढ़ाया छत्र राजेंद्र कुमारअमित कुमार अजित कुमार आशीष कुमार ने चढ़ाया भगवान विराजमान कैलाश पाटनी प्रकाश सुशील संदीप पाटनी ने किया घंटा पदम चंद अरिंजय सेठी ने लगाया
दूसरे भगवान को विराजमान सुबोध कासलीवाल अशोक कासलीवाल राकेश कासलीवाल ने विराजमान किये सभी कार्यक्रम श्री सुधसागर जी महाराज निष्कम्प सागर जी महाराज महासागर जी महाराज गंभीर सागर जी महाराज धैर्य सागर जी महाराज ने सम्पन करवाये
पंडित बृह्मचारी भैया प्रदीप भैया के नेतृत्व में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा सानंद सम्पन हुई।

error: Content is protected !!