अजमेर, 23 अप्रैल। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबन्ध निदेषक श्री वी.एस. भाटी के मार्गदर्षन में अजमेर डिस्कॉम क्षेत्र के 11 जिलों के लगभग 10000 अधिकारियों/कर्मचारियों ने विभिन्न कार्यालयों मे एक साथ प्रातः 11 बजे मतदान करने की शपथ ली तथा इसके साथ ही इन कार्मिकों को स्वयं के अतिरिक्त अपने परिवारजनों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। प्रबन्ध निदेषक श्री वी.एस. भाटी द्वारा मुख्यालय के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि हम सभी लोकतंात्रिक देष के स्वतंत्र नागरिक है एवं मतदान हमारा सबसे बडा अधिकार है। सरकार के कर्मचारी होने के नाते हमारा परम कर्त्तव्य भी है कि हम इस अधिकार का निष्पक्ष होकर प्रयोग करे। इस क्रम मंे प्रबन्ध निदेषक द्वारा मुख्यालय के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को आगामी लोक सभा आम चुनाव के अन्तर्गत दिनांक 29.04.2019 तथा 06.05.2019 को होने वाले मतदान के संबंध मंे निर्भिक होकर, किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु शपथ दिलाई। अजमेर डिस्कॉम के मुख्यालय पर लगभग 350, अजमेर जिले के वृत्त कार्यालयों के अंतर्गत लगभग 1102, भीलवाडा जिले में 781, नागौर जिले में 953, उदयपुर जिले में 1205, डुंगरपुर जिले में 298, प्रतापगढ़ जिले मंे 324, चित्तौड़गढ़ जिले में 574, बांसवाड़ा जिले में 254, राजसमन्द जिले में 346, झुन्झुनु जिले में 1349 एवं सीकर जिले में 2166 तथा स्टोर विंग के 103 अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा शपथ ग्रहण की गई।
इसी क्रम में विद्युत तंत्र से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव हेतु भी शपथ दिलवाई गई। निदेषक तकनीकि श्री एम. बी. पालीवाल द्वारा मुख्यालय के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई कि उनके द्वारा निगम के समस्त तकनीकि कर्मचारियोें को सुरक्षा उपकरणों के प्रयोग हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा एवं समस्त कार्यालयों में सभी तकनीकी कर्मचारियों को भी यह शपथ दिलवाई गई कि वे विद्युत सुरक्षा नियमों का आवष्यक रुप से ध्यान रखेंगे, समस्त सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करेंगे।
इस मौके पर निदेषक वित्त श्री एस.एम. माथुर, सचिव (प्रषासन) श्री एन.एल. राठी, अति. मुख्य अभियन्ता श्री के.एस. सिसोदियां, श्री सी.पी. गांधी, कम्पनी सचिव श्रीमती नेहा शर्मा, टी.ए. टू एम.डी. श्री मुकेष बाल्दी एवं मुख्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
