कई मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग नही पाये

कमल गंगवाल
अजमेर : लोकसभा चुनाव मे कई मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग नही पाये । युवा नेता कमल गंगवाल ने बताया कि उन्होने कई मतदान केंद्र पर मतदाताओ को एक जगह से दुसरी जगह पर बी. एल. ओ. के चक्कर काटते देखा । पर उनका नाम किसी भी मतदाता सुची मे नही मिला ।
वैशाली नगर बधिर विद्यालय मतदान केंद्र पर गंगवाल को वैशाली नगर सेक्टर 3 विकास समिति के अध्यक्ष गजेंद्र पंचोली ने बताया कि वै वैशाली नगर मे 3-क-26, बधिर विद्यालय के पीछे सन 1989 से रह रहे हैं तथा उन्होने व उनके परिवार ने तब से हर चुनाव मे मतदान किया परंतु अभी हाल ही मे संपन्न विधान सभा चुनाव मे उनके पुरे परिवार के पॉचो मतदाताओ के नाम मतदाता सुची मे नही पाये गये व उनके पुरे परिवार को विधान सभा चुनाव मे मतदान से वंचित रहना पड़ा । बाद मे पंचोली ने अपने परिवार के पॉंचो सदस्यों के लिये नये सिरे से फॉर्म भर कर संबधित बी. एल. ओ. के पास जमा कराये । इस बार भी उनके परिवार के चार सदस्यो के नाम तो मतदाता सुची मे शामिल हो गये परंतु गजेंद्र पंचोली का नाम इस बार भी मतदाता सुची मे नही आया । पंचोली ने मुख्यमंत्री संपर्क पोर्टल पर, निर्वाचन आयोग के फोन नंबर 1950 पर भी संपर्क किया, संबधित बी. एल. ओ. दिनेश टिंकर ने ये कह कर अपना पिंड छुडा़ लिया कि मैने तो आपका फॉर्म आगे संबधित विभाग में जमा करा दिया है इस प्रकार किसी ने भी उनकी मदद नही की और वो अपने मताधिकार का प्रयोग नही कर पाये ।

error: Content is protected !!