संस्कृति द स्कूल में 13 मई से समर कैम्प का भव्य उद्घाटन

(षहरवासियों में कैम्प के प्रति जबर्दस्त उत्साह)
अजमेर 10 मई – षिक्षा के अतिरिक्त बच्चे के विकास में खेल, मनोरंजन का भी समावेष हो तो बच्चे का सम्पूर्ण व्यक्तित्व निखर सकता है इसी सोच के साथ संस्कृति द स्कूल में 13 मई से 25 मई मे मध्य समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत वेस्टर्न डांस, क्राफ्ट, तैराकी, घुड़सवारी, कराटे, क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी, बैडमिन्टन, राइफल शूटिंग की ट्रेनिंग प्रषिक्षित कोच व अध्यापकों द्वारा दी जाएगी । विद्यालय प्राचार्य ले. कर्नल ए.के. त्यागी ने बताया कि कैम्प का समय प्रातः 7ः10 से 12ः30 रहेगा । रविवार का अवकाष रहेगा । विद्यार्थियों को लाने ले जाने के लिए विद्यालय की बस अजमेर, किषनगढ़ व नसीराबाद से संचालित होगी । समर कैम्प में विद्यालय के विद्यार्थियों के अलावा अन्य विद्यार्थी भी इसमें भाग ले सकते है । समर कैम्प के लिए पंजीकरण की अन्तिम तिथि 11 मई है । विस्तृत जानकारी के लिए विद्यालय से संपर्क किय जा सकता है ।

error: Content is protected !!