मेहनत व लगन से सफलता निश्चित मिलती है

केकड़ी 15 मई।
भारत विकास परिषद केकड़ी द्वारा आयोजित अभिरुचि शिविर का शुभारंभ आज पटेल आदर्श विद्या निकेतन में समारोह पूर्वक हुआ समारोह की मुख्य अतिथि माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्ष मंजू चौधरी,कार्यक्रम अध्यक्ष परिषद अध्यक्ष किशन प्रकाश सोनी, महिला प्रमुख व शिविर प्रभारी राधा माहेश्वरी,प्रकल्प प्रभारी सरोज नरुका तथा परिषद उपाध्यक्ष आभा बेली ने दीप प्रज्ज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया,इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मंजू चौधरी ने कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती है शिविर में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थी पूर्ण मेहनत व लगन से प्रशिक्षण ले तो सफलता निश्चित है परिषद का यह प्रयास निसन्देह सराहनीय है,शिविर प्रभारी राधा माहेश्वरी ने बताया कि शिविर में 9 विषयो पर प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया है, जिनमें मेहंदी,गोटा,ज्वेलरी का प्रशिक्षण दिव्या जैन द्वारा दिया जा रहा है,आर्ट एंड क्राफ्ट रंगोली का प्रशिक्षण सुप्रिया जैन, ब्यूटीशियन का मेघा मेंड़तवाल,ढोलक का योगिता वासवानी तथा नृत्य का प्रशिक्षण बालिकाओं को परिधि तोषनीवाल व बालकों को नवीन द्वारा तथा पेंटिंग स्केचिंग का शंकर सर द्वारा दिया जा रहा है प्रकल्प प्रभारी सरोज नरुका ने बताया कि कुल 125 शिविरार्थियों का विभिन्न विषयों में पंजीयन हुआ, व कार्यक्रम में परिषद की शिविर संयोजिका संगीता विजय परिषद उपाध्यक्ष आभा बेली,परिषद सदस्य शांता माहेश्वरी,शकुंतला बियानी,मधु काबरा,सरिता विजय,श्यामा बियानी,अंजू विजय,ममता विजय, अक्षयबाला कोठारी,मंजू गर्ग, कैलाश देवी सोनी,विमल कोठारी सर्वेश विजय, पुरुषोत्तम काबरा रामनरेश विजय सहित कई सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया,कार्यक्रम का संचालन सरोज नरुका ने किया।

error: Content is protected !!