स्वर्गीय किशन मोटवानी जी की स्मृति मे पंखे भेंट किये

अजमेर – सोमवार 20/5/2019
सर्व सिन्धी समाज महासभा के द्वारा पंखे वितरण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है महासभा के नगर अध्यक्ष सोना धनवानी बताया भीषण गर्मी को देखते हुए महासभा भूतपूर्व विधायक व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय श्री किशन मोटवानी जी की याद मे सरकारी स्कूल,सरकारी असपताल व मन्दिर मे जहाँ जहाँ जरूरत है वहां पंखे वितरण किये जायेंगे कम से कम मई जुन व जुलाई के अन्त तक 30 पंखे वितरण का कार्यक्रम रखा गया है महासभा ने आज सबसे पहले सिन्धी समाज के वरिष्ठ नेता व समाज सेवी श्री गिरिधर तेजवानी जी के द्वारा बंदिया स्थित किरण की पाठशाला मे चार पंखे भेट किये
समाज सेविका किरण रावत ने खुशी जाहिर करते हुए महासभा के सभी पदाधिकारीयो का धन्यवाद किया इस अवसर पर महासभा के नगर अध्यक्ष सोना धनवानी उपाध्यक्ष हरिराम कोढवानी जी निशा जैसवानी महासचिव ज्योती करमवानी सचिव गिरीश आसनानी व दीपा पारवानी वकील सत्यनारायण सोलंकी राजस्थान सिन्धी अकादमी के पुर्व अध्यक्ष डाँक्टर लाल थदानी जी उपस्थित थे

error: Content is protected !!