भगवान के साथ की अनुभूति करवाई

द्वारका नगर स्थित ब्रह्माकुमारी शिववरदान भवन मे समरकेम्प के तीसरे दिन सेवाकेंद्र संचालिका बी के रूपा ने बच्चो को मेडिटेशन के माध्यम से सितारो की दुनिया का अनुभव कराते हुए भगवान के साथ की अनुभूति करवाई।आपने बच्चों को कहा कि अपने दिल की बात भगवान से कहे ।मेडिटेशन के पश्चात पूछने पर बच्चों ने इसे सभी के साथ शेयर भी किया , किसी बच्चे ने भगवान से कहा कि एक ऐसे स्वच्छ साफ दुनिया हो जहाँ न कोइ पॉल्युशन हो न कोई गंदगी हो ,किसी ने कहा जो हेल्पलेस है उनकी मदद कर सके ऐसा लायक बनु , तो किसी ने अपने साइंटिस्ट बन गरीबो की मदद के सपने को भगवान के आगे रखा।इसी के साथ आज बी के ज्योति ने बच्चों को चेहरे पर मुस्कान का महत्त्व समझाते हुए बच्चों को कहा कि सदैव किसी दुखी उदास को देखो तो एक मुस्कान उसके चेहरे पर अवश्य दो।मौर्यनी जी ने एंकरिंग के टिप्स बताये,बी के हिना और रियांश ने वैल्यू कार्ड देकर बच्चों को ह्यूमन वैल्यूज की जागरूकता दी , बी के विजय ने खेल खेल मे जादु के गुर सीखकर मनोरंजन भी किया और बी के विमला ने ॐ की ध्वनि कर इसके महत्व को बताया कि कैसे इससे मानसिक और बौद्विक विकास स्वतः ही होता हैं।
बी के रूपा।

error: Content is protected !!