रंग भरो 25 मई व देशभक्ति एकल गान 26 मई को सूचना केन्द्र में

अजमेर 24 मई। देश की एकता एवं अखण्डता की रक्षार्थ अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर शिरोमणी सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 853 वीं जयन्ती ज्येष्ठ कृष्णा द्वादश यथा 31 मई 2019 को मनाई जायेगी।
छात्र-छात्राओं में देशभक्ति की भावना को ओर अधिक जाग्रत करने के लिये प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है यह प्रतियोगिता ओपन रखी गई है अजमेर शहर का कोई भी स्कूल में पढ़ने वाला विद्यार्थी भाग ले सकता है व सूचना केंद्र पर प्रातः 8.30 बजे पहुंचकर रजिस्ट्रेशन भी करा सकता है
सम्राट पृथ्वीराज चौहान के चित्र में रंग भरो प्रतियोगिता 25 मई को प्रातः 9 बजे से सूचना केन्द्र, अजमेर, चित्रकला प्रतियोगिता के लिये रंग एवं बु्रश प्रतिभागी स्वयं लाएंगे। रंग भरने के लिए चित्र समिति द्वारा उपलब्ध कराये जायेगें।देशभक्ति एकल गान प्रतियोगिता दिनांक 26 मई को प्रातः 9 बजे से सूचना केन्द्र, अजमेर। यह दोनो प्रतियोगिताएं कक्षा 6 से 8 (कनिष्ठ वर्ग) एवं कक्षा 9 से 12 (वरिष्ठ वर्ग) हेतु आयोजित होंगी।

बैठक 25 मई को
आयोजन समिति की बैठक 25 मई को सांय 5 बजे रसोई बैंक्वट हॉल स्वामी कॉम्पलेक्स में रखी गयी है। जयंती में नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण, पर्यटन विभाग, पृथ्वीराज ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक शोध केन्द्र मदस विश्वविद्यालय, अजमेर डेयरी व सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति का सहयोग रहता है।
(कवल प्रकाश किशनानी)
9829070059

error: Content is protected !!