दाहरसेन स्मारक पर कबड्डी प्रतियोगिता में युवाओं ने दिखाया उत्साह

अजमेर 13 जून। सिन्धुपति महाराजा द्ाहरसेन विकास व समारोह समिति की ओर से 1307वें बलिदान दिवस के अवसर पर महाराजा दाहरसेन स्मारक पर सिन्धी युवा संगठन की ओर से कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में चार टीमों ने भाग लिया जिसमें संत कवंरराम टीम विजेता व शहीद हेमू कालाणी टीम उपविजेता घोषित की गई। जिन्हें 16 जून को सांय 6 बजेे से दाहरसेन स्मारक पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा।
कुमार लालवाणी ने बताया कि युवाओं के लिये कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक पर किया गया जिसमें चार टीमें भाग के खिलाडियों ने पूरे जोश से खेला गया। जिसमें पहले खेलते हुये हेमू कालाणी टीम ने राणा टीम को 49-20 अंको से परास्त किया। दूसरे मैच में संत कवंरराम ने प्रताप टीम को 25-.5 से परासत किया। व फाइनल मैच में संत कवंरराम ने शहीद हेमू कालाणी टीम को 29’-19 से हरा विजता घोषित की गई।। गौरव मीरवाणी ने बताया कि प्रतियोगिता का निर्णायकम मयंक व्यास, रोहित व राजेन्द्र जैसवाल रहे। खेलने वालों में नरेश खेमाणी, तरूण लालवाणी, निखिल फुलवाणी, निमेष लालवाणी, जयप्रकाश सोनी, नवीन पारवाणी, राहुल शर्मा, संजय मोहित, नितेश आसूदाणी, कुणाल अक्षत सिद्धार्थ, प्रदीप सिंह, महेन्द्र, हिमांशु, जितेन्द्र आकाश, मनोज बरवड, संगीत व नरेश सहित अन्य खिलाउियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
समारोह में कवंलप्रकाश किशनानी ने युवाओं को महाराजा दाहरसेन व उसके परिवार के बलिदान की गौरव गाथा की जानकारी दी। स्वागत भाषण रमेश मेंघाणी व आभार मोहन तुलस्यिाणी ने दिया।
मंच संचालन तुलसी सोनी व मनोज झामनाणी ने किया। कार्यक्रम में जयकिशन पारवाणी, निमेष लालवाणी,संजय खानवाणी, राजा सोनी,चिराग वासवाणी, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। समारोह अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, पर्यटन विभाग के साथ भारतीय सिन्धु सभा सिन्धु शोध पीठ म.द.स. विश्वविद्यालय के सहयोग से आयोजन होगा।
समन्वयक,
मो 9413135031

error: Content is protected !!