प्राकृतिक मिट्टी से रचेगे कला का संसार

“चार दिवसीय मूर्तिकला कार्यशाला प्रारंभ”
“अनुपम आर्ट गैलरी”अजमेर का उद्घाटन आदर्श नगर में चार दिवसीय मूर्तिकला कार्यशाला के साथ प्रारंभ हुआ l कार्यशाला में 20 प्रशिक्षणार्थी रिलीफ आर्ट का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे l
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलाविद प्रो. रामजैसवाल ने कहा कला दीर्घा आम आदमी को कला की दुनिया में सौंदर्य अवलोकन का दरवाजा है l कार्यशाला संयोजक डॉ. अनुपम भटनागर ने बताया कि अनुपम आर्ट गैलरी अब निरंतर कला के लिए कला गतिविधियों का समय-समय पर आयोजन करती रहेगी l कार्यशाला में प्रशिक्षण जाने-माने मूर्तिकार युवराज सिंह राठौड़ द्वारा प्रदान किया जा रहा है l प्राकृतिक मिट्टी से बच्चों को रिलीफ आर्ट की बारीकियों से अवगत करवा रहे है l आगामी 3 दिनों तक बच्चों को मूर्ति बनाने का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे l कार्यक्रम का संचालन लोक कला संस्थान के संजय कुमार सेठी ने किया l कार्यक्रम में डॉ. सविंदर सिंह चुग, पहलाद शर्मा, देवेंद्र खारोल एवं डॉ. रितु शिल्पी उपस्थित थे l कार्यशाला का समापन 30 जून को किया जाएगा एवं प्रशिक्षणार्थियों द्वारा निर्मित कलाकृतियों की प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी l

9414002387
Sanjay Sethi

error: Content is protected !!