महिला अभ्यार्थियों के लिए विशेष केंपस ड्राइव का आयोजन किया गया

अजमेर।राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, माखुपुरा, अजमेर में गुरुवार 27जून को हीरो मोटोकॉर्प नीमराना द्वारा महिला अभ्यार्थियों के लिए विशेष केंपस ड्राइव का आयोजन किया गया।इस ड्राइव में जिले भर की कुल 82 महिलाओं ने हिस्सा लिया, संस्थान के प्राचार्य राजकुमार के अनुसार इस केंपस ड्राइव में जिलेभर की मैकेनिक इलेक्ट्रॉनिक्स, कोपा, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मशीनिस्ट,टर्नर व डीजल मैकेनिक आदि व्यवसायों की महिला अभ्यार्थियों ने हिस्सा लिया। हीरो मोटोकॉर्प नीमराना के प्रतिनिधियों द्वारा लिखित परीक्षा उपरांत व्यक्तिगत व तकनीकी साक्षात्कार लिया गया। संस्थान के प्लेसमेंट प्रभारी शीतल गोठवाल के अनुसार कंपनी द्वारा कुल 71 महिलाओं का चयन किया गया है। जिला स्तरीय प्लेसमेंट सेल अधिकारी शैलेंद्र माथुर ने बताया कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में विविध कम्पनियों द्वारा महिलाओं को रोजगार हेतु प्राथमिकता प्रदान की जा रही है। ज्ञात रहे कि सरकार द्वारा महिला आई टी आई में महिलाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।प्रशिक्षण हेतु महिलाओं की न्यूनतम आयु 14 वर्ष एवं अधिकतम आयु की कोई सीमा नही है।वर्तमान में संस्थान में प्रशिक्षण हेतु प्रवेश प्रक्रिया जारी है।

error: Content is protected !!