मित्तल हॉस्पिटल में अब सीटी स्कैन रिपोर्ट 32 स्लाईस पर उपलब्ध

आधुनिक नई सीटी स्कैन मषीन का शुभारम्भ
अजमेर, 16 जुलाई ( )। पुष्कर रोड स्थित मित्तल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर में सीटी स्कैन मशीन अपग्रेड कर दी गई है। नवीन अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन का हॉस्पिटल की संरक्षिका डॉ. शकुंतला मित्तल ‘किरण’ ने कुमकुम लगाकर और रोली बांध कर विधिवत शुभारंभ किया। इस मशीन से रोगियों को हाई रेज्युलेशन सीटी स्कैन जांच और 3डी में 16/32 की स्लाईस में दिमाग व पेरीफेरल एंजियोग्राफी की जांच हो पायेगी। रोग की सूक्ष्म और गहन जानकारी मिलने पर रोगी का सटीक उपचार संभव हो सकेगा।
हॉस्पिटल के निदेशक डॉ दिलीप मित्तल ने बताया कि मशीन के माध्यम से होल बॉडी सीटी स्कैन, सीटी एंजियोग्राफी (सिर और गर्दन, सीना, एब्डॉमन, रिनल, अपर एक्स्ट्रीमिटी व लोअर एक्स्ट्रीमिटी), ऑर्टाग्राम, यूरोग्राफी, मल्टी फेज व मल्टी एरिया कन्ट्रास्ट प्रोसीजर्स, सीटी स्कैन गाइडेड प्रोसीजर्स, विभिन्न तरह के साधारण और कन्ट्रास्ट का अध्ययन आदि की जाँचें की जा सकेंगी।
हॉस्पिटल के रेडियोलॉजिस्ट ने बताया कि सीटी स्कैन 32 स्लाईस मशीन अत्याधुनिक मशीन है। इसमें नए प्रोटोकॉल उपलब्ध हैं। मशीन से विभिन्न प्रकार की एडवांस्ड सीटी स्कैन जांचें संभव हो पाएंगी।
मशीन के शुभारम्भ के अवसर पर निदेशक सुनील मित्तल, डॉ दिलीप मित्तल, एजीएम विजय रांका, हैड एडमिनीस्ट्रेटर डॉ विद्या दायमा, रेडियालॉजिस्ट डॉ गरिमा खींची, डॉ रमा कांत गोयल सहित अनेक चिकित्सकगण व हॉस्पिटल प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!