5 विद्यार्थियों द्वारा योग विषय की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में सफलता

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के योग विज्ञान एवं मानव चेतना विभाग में अध्ययनरत 5 विद्यार्थियों द्वारा योग विषय की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। प्रभारी डॉ असीम जयंती देवी ने बताया कि विभाग में अध्ययनरत कोमल महावर ,अंशु जांगिड़, रवी शंकर ने सहायक आचार्य हेतु तथा कनिष्ठ शोध छात्रवृत्ति के लिए प्रयासरत मिस्टर दीपचंद पवार व मेघनाथ ने चौथी बार राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की है ।सभी छात्र अपनी सफलता का श्रेय कक्षा एवं घर पर नियमित अध्ययन को देते हैं ।
विभाग के शिक्षक डॉ लारा शर्मा ने बताया कि प्रत्येक 6 महीने में औसतन तीन से चार विद्यार्थी योग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करते ही हैं ,साथ ही छात्र विभिन्न पदों पर स्वरोजगार भी प्राप्त करते हैं इस वर्ष वर्षा खंडेलवाल का चयन चीन में विदेशी कंपनी के साथ योग शिक्षक के लिए चयन हुआ है। डॉ शर्मा ने बताया कि विभाग में नियमित रूप से योग प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, स्नातकोत्तर योग डिप्लोमा ,स्नातक (योग व प्राकृतिक चिकित्सा में )तथा स्नातकोत्तर डिग्री (योग अध्ययन एवं चिकित्सा प्रबंधन में) प्रवेश प्रक्रिया गतिमान है।

error: Content is protected !!