लाडली घर आश्रम” में अजमेर लेखिका मंच का भव्य कार्यक्रम

अजमेर । शास्त्री नगर स्थित राष्ट्रीय संत डाँ. कृष्णानंदजी
के सानिध्य में द्श्टि बाधित बालिकाओं के ” लाडली घर आश्रम” में अजमेर लेखिका मंच द्वारा शनिवार को विविध भव्य कार्यक्रम आयोजित किये गये ।मुख्य अतिथि अल्का भाटी थी । कार्यक्रम का आरम्भ सरस्वती वंदना के साथ
हुआ ।
विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजैताओं को पुरस्कृत किया गया जिसमें ब्रेल लिपि में लिखित दृश्टिबाधित बालिकाओं द्वरा
काव्यपाठ में प्रथम स्थान पर निकिता शर्मा,द्वितीय पुष्पा रावत तथा तृतीय स्थान पर रेखा कश्यप को कविता अग्रवाल तथा कालिन्द नंदिनी द्वारा पुरस्कार प्रदान किये । कविताओं का मूल्यांकन खुशबू राठौड़ और राशिका महर्षि ने किया ।
पितृ दिवस पर चित्र आधारित कविता लेखन पर्तियोगिता में रेखा शर्मा की कविता ” पिता की विवशता” को प्रथम ,अम्बिका हेडा की “मजबूरी भूख नहीं हालत”को द्वितीय तथा एलविरा फर्नांडिस की कविता ” पिता की मोहब्बत “तथा रञ्जना माथुर की कविता ” पिता एवं बेटी” को तृतीय स्थान मिला । विजैताओं को ट्राफी और स्मृति चिह्न देकर
सम्मानित किया गया ।
लाडली घर की दृश्टि बाधित बालिकाओं द्वरा समूह गीत तथा फूलों के माध्यम से श्रावण मास के स्वागत की प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल मोह लिया ।लेखिका मंच की सदस्यों में से
कविता जोशी, मीनू ,शिखा, छाया, नीरु, सबा, पूर्णिमा, नीलिमा, सुमन शर्मा, नलिनी, सोनू, मीना, ज्योति, रीना,विनिता,
भारती द्वारा काव्य पाठ तथा अनिता खुराना,सुनीता तँवर,हेमलता,काजल,कल्पना,नीतू,पल्लवी,प्रभा,पूजा,ऋचा शर्मा,आदि ने द्श्टि बाधित छात्राओं पर आधारित काव्य पाठ किया । सहर खान,श्रुति,सृष्टि,नंदिता,सोनाली ,सुनीता,विनिता, सीमा शर्मा ने गीत की शानदार प्रस्तुति दी ।
राष्ट्रीय संत डाँ. कृष्णानंदजी ने लाडली घर आश्रम तथा
बालिकाओं का परिचय देते हुए लेखिका मंच के इस भव्य आयोजन की सराहना की ।कार्यक्रम में प्रोफेसर प्रतिभा डबराल ने विशिष्ठ अतिथि के रूप उपस्थित होकर उत्साह बढ़ाया । वरिष्ठ लेखिका डाँ. अरुणा माथुर ने आश्रम की बालिकाओं के लिए शुभकामनाएँ दीं तथा लेखिका मंच की गतिविधियों की सफलता की कामना
की । लेखिका डाँ. ध्वनि मिश्रा ने कार्यक्रम के आयोजकों , तथा आश्रम के संयोजक राष्ट्रीय संत डाँ. कृष्णानंदजी को तथा उपस्थित श्रोताओं ,सहभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
कार्यक्रम का संचालन संयोजिका मधु खण्डेलवाल ने किया ।
मुख्य अतिथि अल्का भाटी की तरफ से केक काटकर मिठाई वितरित की ग ई ।

error: Content is protected !!