सिन्धी समाज करेगा प्रदर्शन 3 अगस्त को

अजमेर -30 जुलाई- सिंधी समाज के ओर से सिन्ध पाकिस्तान में हिन्दुओं का जबरन धर्म परिवर्तन के साथ धर्मातरण व लव जेहाद के साथ पुणे महाराष्ट्र में हितेश मूलचंदाणी के हत्यारों की गिरफ्तारी,नही ंहोने व सरवाड में समाज की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ शनिवार 3 अगस्त को प्रदर्शन कर महामहीम राष्ट्रपति व केन्द्र सरकार के साथ राज्य सरकार को ज्ञापन दिया जायेगा।
महासचिव हरी चंदनाणी ने बताया कि आज एक योजना बैठक स्वामी काॅम्पलेक्स पर आयोजित की गई जिसमें सिन्धी समाज महासमिति के अध्यक्ष, कंवल प्रकाश किशनानी, भारतीय सिन्धु सभा के प्रदेश महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी,सिन्धी सेन्ट्रल महासमिति के महासचिव गिरधर तेजवाणी मोहन तुलस्यिाणी, प्रेम केवलरामाणी,, जगदीश अभिचंदाणी, राधाकिशन आहूजा, जी.डी.वृंदाणी, प्रकाश जेठरा, कुमार लालवाणी, गौरव मीरवाणी, तुलसी सोनी अनिल आसनाणी, मोती जेठाणी, कमलेश शर्मा ने प्रदर्शन को सफल बनाने के लिये 1 अगस्त सांय 5.30 बजे से स्वामी काॅम्पलेक्स में विभिन्न सामाजिक, व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि सम्मिलित होगें।

error: Content is protected !!