पर्यावरण संरक्षण के लिए सामाजिक संस्थाएं रचनात्मक भूमिका निभाएं -सुदीप कौर

अजमेर ! उप वन संरक्षक सुदीप कौर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सामाजिक संस्थाओं को अजमेर को हरा-भरा बनाने के लिए रचनात्मक भूमिका निभानी चाहिए ।
उप वन संरक्षक श्रीमती कौर आज पूर्वांचल चेतना समिति अजमेर द्वारा आनासागर चौपाटी पर वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की हैसियत से बोल रही थी। उन्होंने कहा कि शास्त्रों में भी वृक्षारोपण को करने वाले को पुण्य का भागीदार बताया गया है, स्कंद पुराण के अनुसार पीपल नीम वटवृक्ष इमली बेल आंवला आम वुड एप्पल बिलआदि के पेड़ पौधे का वृक्षारोपण करने से मानव कभी भी नर्क के दर्शन नहीं करता है उसे स्वर्ग की प्राप्ति होती है ।
उन्होंने वृक्षारोपण कार्यक्रम में युवा एवं छात्र वर्ग को अहम् भूमिका निभाने की आव्हान किया ।
आनासागर चौपाटी पर समिति के मैनेजिंग ट्रस्टी रजनीश कुमार अध्यक्ष राजेंद्र गोयल महासचिव शिव कुमार बंसल के नेतृत्व में 10 से 15 फुट लंबे छायादार वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया एवं आम जनता को फल एवं छायादार 1000 एक हजार नीम, पीपल, शीशम, क्रंन्च, गुलमोहर आदि फल एवं छायादार पौधों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर समिति के सब्बा खान शैलेंद्र अग्रवाल अशोक बिंदल महेश चौहान डॉ सुरेश गर्ग राजीव गुप्ता, डॉ संजय पुरोहित डॉ सुनील लारा रणजीत मलिक लोकेश शर्मा विजय नागौर लॉयन राजेंद्र गांधी आभा गांधी सुरेश लद्दड सौरभ यादव कमल गंगवाल गजेंद्र बोहरा राजकुमार गर्ग हिमान्शु राजन भारद्वाज अरुणा कच्छावा डॉ दीपा अग्रवाल जोगेंद्र सिंह दुआ ज्योति करवानी राजीव सिंह कच्छावा नरेश मुदगल सुमित मित्तल पार्षद गणेश चौहान द्रोपती कोली निशा जेसवानी साकेत गर्ग, कपिल माहेश्वरी नितिन जैन सुशीला गहलोत अतुल अग्रवाल आदि ने पौधे वितरित किये! कार्यक्रम के संयोजक सुमित मित्तल ने अतिथियों का स्वागत किया एवं अन्त आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!