राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग में हुआ पौधारोपण

अजमेर, एक अगस्त। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग अजमेर संभाग द्वारा बीमा परिसर में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अतिरिक्त निदेशक श्री लक्ष्मण मीणा एवं संयुक्त निदेशक श्रीमती सुनीता मीणा ने कार्मिकों को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील एवं जागरूक रहने को कहा।

अतिरिक्त निदेशक द्वारा कर्मचारियों को वृक्षों की महत्ता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने हेतु संबोधन के माध्यम से प्रोत्साहित भी किया गया। अतिरिक्त निदेशक द्वारा कार्मिकों को कार्यालय के साथ-साथ अपने घरों में भी पेड़ पौधों के रोपण हेतु आह्वान किया।

संयुक्त निदेशक श्रीमती सुनीता मीणा ने बताया कि इस संबंध में एक छोटी सी पहल भी की गई है। जिसमें स्वेच्छा से एक छोटा सा फण्ड कर्मचारियों/अधिकारियों द्वारा बनाया गया है। इसके अन्तर्गत कार्यालय परिसर को गमलों एवं पेड़ पौधों द्वारा हरा-भरा एवं सुन्दर बनाने का लक्ष्य है। जिससे पर्यावरण को सुरक्षित करने एवं सतत् विकास की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास को प्रोत्साहित किया जा सके।

error: Content is protected !!