सावन की झड़ी ने बढ़ाई महिलाओं के मेले की रौनक

बीकानेर 01.08.2019। उद्घाटन के तीन घंटे बाद ही जोरदार बारिश ने माहेश्वरी समाज की महिलाओं द्वारा आयोजित 4 दिवसीय ‘‘फेट एण्ड फिस्टा सावन मेला-2019’’ की रौनक में चार चांद लगा दिए। मेले का आरंभ गुरूवार को जस्सूसर गेट स्थित मोहता जसवंत भवन में हुआ। 4 अगस्त 2019 तक चलने वाले मेले का उद्घाटन युवा भागवताचार्य पं. आशाराम व्यास (गुरुजी) ने फीता काटकर किया । माहेश्वरी मेडिकोज एवं श्री जैस्ट आॅफ लाइफ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सावन मेले की मुख्य संयोजक रेखा लोहिया व सह संयोजक व जेस्ट आॅफ लाईफ के डायरेक्टर श्रीरतन मोहता हैं। मेले का उद्देश्य ‘‘सबका साथ सबका विकास’’ है। इस मेले में आवश्यक घरेलू वस्तुओं की स्टाल्स लगाई गई है, जिसमें मुख्य रूप से महिलाओं द्वारा हस्त निर्मित वस्तुओं के स्टाल पहले ही दिन आकर्षण का केंद्र रहे। लगभग 45 स्टाल्स हैं और रिफ्रशमेंट के अलावा बच्चों के लिए गेम जोन की भी व्यवस्था है। राखियाँ, भगवान श्रीकृष्ण के वस्त्र-श्रृंगार, महिलाओं के तीज श्रृंगार, रेडीमेड वस्त्र आदि की स्टाॅल्स पर ग्राहकी रही। 02 अगस्त 2019 को सायं 5 बजे से 6 बजे तक 1 घंटे योग के टिप्स, दिनांक 03 अगस्त को डी.जे. नाईट व दिनांक 04 अगस्त 2019 को डांस कम्पीटिशन कार्यक्रम आयोजित होंगे। इन प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार भी दिये जायेंगे। मेले में दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक स्टाल खुले रहेंगे। एन्टरटेनमेन्ट इन एक्जीविशन के इस मेले के पहले दिन मनमोहन लोहिया सहित मोहनलाल चाण्डक, नारायण बिहाणी, मनमोहन लोहिया, जुगल राठी, रमेश करनाणी, घनश्याम कल्याणी, मगनलाल चाण्डक, रितेश लोहिया, श्रिया राठी, कंचन राठी, चन्द्रकला कोठारी, अंजली झंवर, अंजू लोहिया, प्रध्युमन, रश्मि राइी, निशा झंवर, सरला लोहिया आदि ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया।

error: Content is protected !!