सिन्ध स्मृति दिवस व भारत माता पूजन कार्यक्रम 14 अगस्त को

महानगर में चार संगोष्ठियां व विद्यालयों में होगा आयोजन

अजमेर 9 अगस्त – भारतीय सिन्धु सभा की ओर से अखण्ड भारत में आजादी के समय सिन्ध के अलग होने पर 14 अगस्त को सिन्ध स्मृति दिवस कार्यक्रमों में भारत माता पूजन, बाल संस्कार शिविर में तैयार विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत व बुजुर्गों का सम्मान किया जायेगा। पूर्व संध्या पर संगोष्ठी के साथ तीन अलग ईकाईयों में कार्यक्रम व स्वामी सर्वानन्द विद्यालय में आयोजन किया जायेगा। उक्त निर्णय अध्यक्ष नरेन्द्र बसराणी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया।
महानगर मंत्री महेश टेकचंदाणी ने बताया कि 13 अगस्त को पूर्व संध्या पर स्वामी ईश्वर गोविन्द धाम, संत कवंरराम कॉलोनी में सांई ईसरदास के आर्शीवचन से होगा व अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष तुलसी सोनी होगें।
संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी ने बताया कि 14 अगस्त को सुबह 8 बजे से पार्वती उद्यान, अजयनगर में वक्ता राजेन्द्र लालवाणी, अध्यक्षता रमश लखाणी व अतिथी नारायणदास हरवाणी रहेगें आर्शीवचन ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महंत स्वरूपदास देगें। स्वामी लीलेश्वर महादेव मन्दिर, धोला भाटा में संगोष्ठी के वक्ता प्रदेश मंत्री युवा मनीष ग्वालाणी व अध्यक्षता श्रीमति पुष्पा साधवाणी करेगीं।
वैशाली ईकाई अध्यक्ष किशन केवलाणी ने बताया कि सांय 7 बजे से झूलेलाल मन्दिर,प्रेम प्रकाश आश्रम मार्ग,वैशाली नगर में संगोष्ठी का आयोजन किया गया है जिसमें वक्ता निरंजन शर्मा, अध्यक्षता श्री जी.डी.वृदाणी व अतिथी प्रकाश जेठरा रहेगें। वरिष्ठ साहित्यकारों का मार्गदर्शन व सिन्ध से आये बुजुर्गों का सम्मान भी किया जायेगा।

(महेश टेकचंदाणी)
महानगर मंत्री,
मो.9413691477

error: Content is protected !!