अक्षय ऊर्जा दौड़ एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन 20 अगस्त को

अजमेर, 18 अगस्त। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चन्द लखारा की अध्यक्षता में रविवार को कलक्टर सभागार में आगामी 20 अगस्त को अक्षय ऊर्जा दौड़ एवं विविध प्रतियोगिताओं के आयोजन के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
श्री लखारा ने कहा कि अक्षय ऊर्जा दिवस के अवसर पर प्रातः 6 बजे अक्षय ऊर्जा दौड़ का आयोजन किया जाएगा। यह दौड़ बजरंगगढ़ से आरम्भ होकर वैशाली नगर होते हुए रीजनल काॅलेज चैपाटी स्थित खरमोर पाॅइंट तक होगी। दौड़ में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल गु्रप प्रथम एवं द्वितीय, सिविल डिफेन्स, पुलिस विभाग, हाडी रानी बटालियन, पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र, शिक्षा विभाग, एनसीसी, कारागार प्रशिक्षण संस्थान, स्काउट गाईड सहित आमजन भाग लेंगे। खरमोर पाॅइंट पर सभी को ऊर्जा बचत एवं अक्षय ऊर्जा के उपयोग के संबंध में शपथ भी दिलायी जाएगी। दौड़ के नोडल अधिकारी जिला खेल अधिकारी होंगे।
उन्होंने कहा कि अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए ब्लाॅक स्तर पर निबन्ध एवं चित्राकला प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इनमें से चयनित प्रथम तीन प्रतिभागी जिला स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता सूचना केन्द्र पर आयोजित होगी। इनके आयोजन के लिए शिक्षा विभाग को नोडल विभाग नियुक्त किया गया है। निबंध के लिए वर्तमान में अक्षय ऊर्जा की आवश्यकता एवं महत्व तथा चित्राकला एवं पेन्टिंग प्रतियोगिता के लिए स्थानीय वैकल्पिक ऊर्जा स्त्रोत विषय निर्धारित किया गया है।
अक्षय ऊर्जा कार्यक्रमों के लिए सभी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चंद लखारा, जिला खेल अधिकारी श्री अभिमन्यु सिंह, सिविल डिफेन्स के कनिष्ठ सहायक श्री प्रशान्त झा, अक्षय ऊर्जा के परियोजना अधिकारी श्री आर.बी. सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!