पीडिता के बयान दर्ज कर जानी हकीकत्


अजमेर। भगवंत यूनिवर्सिटी छात्रा दुराचार के प्रयास मामले में शुक्रवार को राजस्थान महिला आयोग भी सक्रीय हो गया। आयोग की दो सदस्यीय टीम ने अजमेर पहुंच कर पीडित छात्रा से मुलाकात की और उसके पक्ष को सुना। आयोग सदस्यों ने पीडित छात्रा से हुई मुलाकात के ब्योरे को फिलहाल सार्वजनिक करने से इनकार किया है। भगवंत यूनिवािर्सटी के चैयरमेन अनिल सिंह पर दुराचार के प्रयास का आरोप लगाने वाली छात्रा से शुक्रवार को महिला आयोग की सचिव रेखा गुप्ता और सदस्य रूपा तिवारी ने सर्किट हाउस के बंद कमरे में मुलाकात की। लगभग एक घंटे तक चली इस मुलाकात को फिलहाल आयोग द्वारा अधूरा बताया जा रहा है। आयोग की टीम इस बात का भी खुलासा नहीं कर रही है कि पीडित छात्रा ने उन्हें क्या शिकायत दी और किन बातो का खुलासा आयोग के समक्ष किया। आयोग की सदस्या रूपा तिवारी का कहना है की इस मामले में आयोग में न्यूज चेनल और अखबारों की खबरों के आधार पर प्रसंज्ञान लिया गया है। तिवारी ने आश्वस्त किया की इस मामले के दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा।

error: Content is protected !!