जल शक्ति अभियान के कार्यों का किया अवलोकन

अजमेर/ब्यावर, 19 अगस्त। भारत सरकार के सहायक सचिव श्री श्रीनिधि बीटी ने जवाजा एवं मसूदा ब्लॉक में जल शक्ति अभियान के कार्यों का निरीक्षण किया।

जवाजा ब्लॉक के सहायक अभियंता श्री शलभ टण्डन ने बताया कि ग्राम पंचायत सूरजपुरा एवं देवाता ग्राम पंचायत में जल संरक्षण के विभिन्न कार्यों का अवलोकन किया गया। कार्यों का सहायक सचिव एवं उनके दल ने सराहना की। सूरजपुरा में चरागाह विकास के अन्तर्गत लगाए गए शीशम, कंरज, नीम एवं बबूल के लगभग 1500 पौधे लगाए गए। यहां ग्वार पाठे के 600 पौध भी लगायी गई है। चरागाह में धामन एवं हमीटा घास भी रोपित की गई है। इसके कारण पूरा चरागाह पशुओं के वरदान साबित हो रहा है। इसी प्रकार देवाता में वन विभाग के द्वारा स्थापित वृक्ष कुंज का भी अवलोकन किया। यहां विभिन्न प्रजातियों के लगभग 200 पौधे लगाए गए है। श्री श्रीनिधि ने सूरजपुरा में भू जल रिचार्ज के लिए बनाए गए सोखते गड्डे का भी अवलोकन किया।

इस अवसर पर कृषि विभाग के उप निदेशक श्री वी.के.शर्मा, जल संरक्षण के अधीशाषी अभियंता श्री प्रदीप गुप्ता, महात्मा गांधी नरेगा के श्री कबीर अख्तर, सहायक अभियंता श्री गोपाल गर्ग, श्री अनिल अरोड़ा, श्री मुकेश कुमावत एवं निता चौधरी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!