सोमवार को 10522 विधार्थियों को खसरा रूबेला का टीका लगाया

अजमेर, 19 अगस्त। खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान के दौरान विद्यालयो में अध्ययनरत 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों में खसरा-रूबेला टीका लगाये जाने के प्रति विशेष उत्साह देखा गया। शुक्रवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के टीकाकर्मियों द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो 36 विद्यालयो के 10522 विद्यार्थीयों को खसरा रूबेला का टीका लगाकर प्रतिरक्षित किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.के.के.सोनी ने बताया कि बुधवार तक कुल 635520 बच्चों को टीका लगाकर प्रतिरक्षित किया जा चुका है। जिन बच्चो के खसरा-रूबेला का टीकाकरण किया गया उन्होने अन्य बच्चों को अपना टीकाकरण प्रमाण-पत्र दिखाते हुए टीकाकरण के प्रति प्रेरित किया। शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र कें विद्यालयों में विद्यार्थियों की अच्छी उपस्थिति के फलस्वरूप खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है। डॉ रामस्वरूप किराड़िया उप मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अद्यिकारी(स्वा.) एवं डॉ रामलाल चौद्यरी जिला प्रजनन एंव शिशु स्वास्थ्य अद्यिकारी, अजमेर एवं डॉ आर.सी यादव, नोडल अद्यिकारी खसरा-रूबेला ने विद्यालयों में टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण किया और साथ ही यूनीसेफ तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा भी जगह-जगह भ्रमण कर टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। स्वास्थ्य संकुल भवन अजमेर मेें प्रतिदिन सांयकाल टीकाकरण की प्राप्त रिपोर्ट की समीक्षा एंव आगामी कार्य दिवस की कार्ययोजना के बारे में जिला अद्यिकारियों द्वारा बैठक कर चिकित्सा अद्यिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये जा रहे है।

मोहर्रम में प्रशासनिक व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक 20 अगस्त को
अजमेर, 19 अगस्त। मोहर्रम 2019 के लिए की जाने वाली प्रशासनिक व्यवस्थाओं के संबंध में विचार विमर्श कर निर्णय लिए जाने के लिए मंगलवार 20 अगस्त को सांय 4 बजे जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय अजमेर के समिति कक्ष में जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अरविंद कुमार सेंगवा ने दी।

error: Content is protected !!