कृष्ण जन्मोत्सव पर केक काटा

अजमेर ।,इतना तो बता कान्हा तेरा रंग काला क्यों……..! जयपुर के विख्यात गायक कलाकार निशा गोविंद की जोड़ी ने श्री श्याम सेवक कल्याण संघ द्वारा आयोजित जन्माष्टमी के पर्व पर क्रिश्चियन गंज में विशाल भजन संध्या में प्रस्तुति दे रहे थे।
भजन संध्या में गायक कलाकार निशा गोविंद ने मेरी चूड़ी का रंग काला, मेरे श्याम की महफिल में भक्तों, कृपा दिन-रात बरसाते रहे ,अरे द्वारपालों, मुझे मेरे श्याम का सहारा भजन गाकर दर्शकों एवं श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया अल सुबह तक बांधे रखा।
भजन संध्या में अजमेर के गायक कलाकार विमल गर्ग ने बांके बिहारी जी के भक्तों को मेरा प्रणाम, कीर्तन की है रात, मत होना उदास सांवरिया, रिमझिम बरसे बदरिया पर दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया।
श्याम सेवक कल्याण संघ के अध्यक्ष राकेश डीडवानिया ने बताया कि भजन संध्या में कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर डॉ कृष्णानंद जी महाराज के सानिध्य में ड्राई फ्रुट का केक काटा गया और उसका प्रसाद वितरण किया। भजन संध्या में भगवान गणेश, बाबा श्याम का दरबार ,पंचमुखी हनुमान, शिव परिवार, राधा कृष्ण एवं बंगाली बाबा की झांकी सजाकर अनुपम श्रंगार किया गया एवं दिल्ली के आए कलाकारों ने राम दरबार हनुमान महिमा प्रस्तुत कर फूलों की होली खिला रास एवं गरबा रास पर नृत्य किया।
भजन संध्या में श्याम बाबा की अखंड ज्योत के साथ 1001 दीपकों से आरती की गई और अर्ध रात्रि को केक काटकर भगवान मनाया गया।
भजन संध्या में स्वामी अनादि सरस्वती डॉ कृष्णानंद जी महाराज नगर निगम अजमेर के महापौर धर्मेंद्र गहलोत भारतीय जनता पार्टी के शहर अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी एवं अजमेर दक्षिण के विधायक श्रीमती अनिता भदेल एलएनजे ग्रुप ओएसडी रजनीश कुमार वर्मा आदि अतिथि की हैसियत से उपस्थित थे ।
अतिथियों का भजन संध्या में एलएनजे ग्रुप के ओएसडी रजनीश कुमार वर्मा एवं अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल ने भजन संध्या में कलाकारों अतिथियों एवं प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
भजन संध्या में राकेश डीडवानिया श्याम बिहारी शर्मा कमलेश ईनानी मुकेश सोनी नरेंद्र वैष्णव सूरजमल गोयल किशन गुप्ता अजय कुमार ईनाणी मुकेश सोनी महेश चंद शर्मा लेखराज सिंह राठौड़ सूर्य प्रताप सिंह कैलाश चंद्र जोशी सम्मान सिंह गुर्जर नवीन शेट्टी सुधीर मित्तल धीरज गोयल नरेंद्र शर्मा संजय चावला हनुमान खंडेलवाल आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे

error: Content is protected !!