स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यों को तीव्र गति से करें . जिला कलक्टर

अजमेर, 04 सितम्बर। अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कराए जाने वाले कार्यों में गति लाए। जो भी कार्य प्रारम्भ किए जाने है उनकी टेण्डर प्रक्रिया शीघ्र प्रारम्भ की जाए।
जिला कलक्टर ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट के तहत जन उपयोगिता वाले कार्यों को प्राथमिकता से प्रारम्भ किया जाए। उन्होंने एलिवेटेड रोड के कार्य में गति लाने तथा कार्य गुणवत्ता पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में स्मार्ट क्लास रूम, सूचना केन्द्र ओडिटोरियम, आर्ट गैलेरी, ओपन जिम, पेयजल व्यवस्था, एस्केप चैनल, सड़कों को चौड़ा करना, कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर, मसाला चौक, पार्कों का विकास, सिवरेज लाइन कार्य, हैरिटेज इम्प्रूवमेंट वर्क तथा सोलर संबंधी कार्याें पर विस्तार से समीक्षा की गई।
बैठक में नगर निगम की आयुक्त चिन्मयी गोपाल, अजमेेर विकास प्राघिकरण के आयुक्त श्री निशान्त जैन, प्रोजेक्ट के मुख्य लेखाकारी श्री अनिल विजयवर्गीय सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
अजमेर, 04 सितम्बर। जिला मजिस्ट्रेट एवं कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने एक आदेश जारी कर जल झूलनी ग्यारस पर्व, अनंत चतुदर्शी पर्व एवं माहर्रम पर्व पर शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि जल झूलनी एकादशी पर्व 9 सितम्बर को तथा अनंत चतुदर्शी पर्व 12 सितम्बर को मनाया जाएगा। इस दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों से रेवाड़ी जुलूस एवं गणपति की शोभा यात्रा का आयोजन होता है। इस दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्रीमती अर्तिका शुक्ला एवं श्रीमती नित्या के आईएएस प्रशिक्षु को वृत क्षेत्र दरगाह के लिए, नगर निगम के उपायुक्त श्री अखिलेश पीपल को उत्तर क्षेत्र के लिए तथा अजमेर डिस्कॉम के सचिव प्रशासन श्री नाथु लाल राठी को दक्षिण क्षेत्र के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार मोहर्रम पर्व के लिए जिला रसद अधिकारी श्री संजय माथुर, अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त श्री हाकम खान, तहसीलदार अजमेर, जिला रसद अधिकारी द्वितीय श्री विनय कुमार शर्मा, उप पंजीयक द्वितीय श्री राजकुमार टाडा, जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी श्री उमरदराज खान तथा उप निदेशक कृषि श्री वी.के.शर्मा को अलग-अलग क्षेत्रों के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

पेंशन संशोधन के लिए 30 सितम्बर को अन्तिम तिथ
अजमेर, 04 सितम्बर। अजमेर जिले के पेंशनर जिन्होंने प्री 2016 पे मेट्रिक्स में पेंशन संशाधित नही करवायी है वे 30 सितम्बर तक अपना आवेदन दे सकते है।
उप कोषाधिकारी ने बताया कि पेंशन संशोधन का कार्य कोषालय अजमेर के स्तर पर सम्पादित किया जा रहा है। जो लगभग पूर्णता की ओर है। ऎसे पेंशनर जिन्होंने अभी तक पेंशन संशोधन के लिए आवेदन नहीं किया है वे पेंशनर समाज कार्यालय में उपस्थित होकर फिक्सेशन कार्य को त्वरित गति प्रदान करें। जिससे 7वें वेतनमान में उन्हें पेंशन प्राप्त हो सके तथा एक जनवरी 2017 से बकाया एरियर का भुगतान भी किया जा सके।

जिला महिला सहायता समिति की बैठक गुरूवार को
अजमेर, 04 सितम्बर। जिला महिला सहायता समिति की बैठक गुरूवार 5 सितम्बर को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट के समिति कक्ष में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी उप निदेशक महिला अधिकारिता ने दी।

खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान
बुधवार को 6331 विधार्थियों को खसरा रूबेला का टीका लगाया

अजमेर, 04 सितम्बर। खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान के दौरान विद्यालयो में अध्ययनरत 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों में खसरा-रूबेला टीका लगाये जाने के प्रति विशेष उत्साह देखा गया। बुधवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के टीकाकर्मियों द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो आउटरिच सत्रों में 6331 विद्यार्थीयों को खसरा रूबेला का टीका लगाकर प्रतिरक्षित किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.के.के.सोनी ने बताया कि बुधवार तक कुल 744927 बच्चों को टीका लगाकर प्रतिरक्षित किया जा चुका है। जिन बच्चो के खसरा-रूबेला का टीकाकरण किया गया उन्होने अन्य बच्चों को अपना टीकाकरण प्रमाण-पत्र दिखाते हुए टीकाकरण के प्रति प्रेरित किया। शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र कें विद्यालयों में विद्यार्थियों की अच्छी उपस्थिति के फलस्वरूप खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है। डॉ रामस्वरूप किराड़िया उप मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी(स्वा.) एवं डॉ रामलाल चौधरी जिला प्रजनन एंव शिशु स्वास्थ्य अधिकारी, अजमेर एवं डॉ आर.सी यादव, नोडल अधिकारी खसरा-रूबेला ने विद्यालयों में टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण किया और साथ ही यूनीसेफ तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा भी जगह-जगह भ्रमण कर टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। स्वास्थ्य संकुल भवन अजमेर मेें प्रतिदिन सांयकाल टीकाकरण की प्राप्त रिपोर्ट की समीक्षा एंव आगामी कार्य दिवस की कार्ययोजना के बारे में जिला अधिकारियों द्वारा बैठक कर चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये जा रहे है।

error: Content is protected !!