‘षुभदा के बच्चों ने ‘गणेषोत्सव’ में भाग लेकर जीते पुरस्कार

दिनांक 3 सितम्बर 2019 को यूनाईटेड अजमेर द्वारा पर्यावरण मित्र गणपति महोत्सव के तहत आयोजित ड्राइंग व गणेश बनो प्रतियोगिता में ‘शुभदा’ के विशेष बच्चो ने भाग लिया एवं पुरस्कार प्राप्त किये। आनासागर चौपाटी पर यूनाइटेड अजमेर के द्वारा पर्यावरण मित्र गणपति महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत ‘शुभदा’ के विशेष बच्चों को ड्राइंग व गणेश बनो प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आमन्त्रित किया गया।
यहां पर ‘शुभदा’ के विशेष बच्चों ने ड्राइंग प्रतियोगिता में प्रतिभागी बनकर गणेश जी के छात्राचित्र में अपनी समझ एवं कल्पना से रंग भरे। जिसमें हिरल आचार्य, हिमांशी डाबी, सिमरन लालवानी, शिवानी टिंकर, हिमांशू अग्रवाल, रोहित गिदवानी, रिषभ गुप्ता, मनोज गोयल, प्रतीक गहलोत, खुश गोयल ने भाग लिया।
इसके पश्चात विशेष बच्चों ने ‘गणेश बनो प्रतियोगिता’ में भाग लिया। जिसमें विशेष बच्चों ने गणेश जी की पोशाक पहनकर गणेश जी के हावभाव करते हुए स्टेज पर आये और सभी उपस्थित जनों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया, सभी ने तालियाँ बजा कर विशेष बच्चों का मनोबल बढाया। इस प्रतियोगिता में कृष्णा पंवार, पार्थ शर्मा, वंशिका वासवानी, चिराग जैन, हिमांशी पंवार, रोहन गहलोत ने भाग लिया।
कार्यक्रम के अन्त में इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा की गई जिसमें ड्राइंग प्रतियोगिता में ‘शुभदा’ के रोहित गिदवानी ने प्रथम स्थान व गणेश बनो प्रतियोगिता में रोहन गहलोत प्रथम, हिमांशी पंवार द्वितीय व चिराग जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को यूनाईटेड अजमेर द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण देकर सम्मानित किया गया।
इस गणेषोत्सव में भाग लेने का अवसर प्रदान करने पर ‘षुभदा’ संस्था की ओर से यूनाईटेड अजमेर की संयोजिका कीर्ति पाठक व अध्यक्ष गौतम शारदा को धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय टांक, मोनाली गर्ग व अनिल आसवानी का भी आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में शुभदा के मीनू माथूरए महावीर वैष्णवए शकंर गहलोतए रानी माथुरए ज्योति शितोलेए रेखा पारीकए मोहनलालए रोहित कुमावत ने सहयोग किया। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने अन्नकूट का प्रसाद ग्रहण किया।

अपूर्व सेन
(मुख्य कार्यकारी अधिकारी)
9460789744

error: Content is protected !!