आर्जव धर्म पर पूजन आयोजित

अखिल भारतीय पुलक जन चेतना मंच महिला जागृति मंच के संयुक्त तत्वाधान में आज दसलक्षण जी पर्यूषण पर्व के अवसर पर सभी जैन मंदिरों में संगीतमय पूजा विधान व जैन धर्म पर आधारित भव्य सांस्कृतिक प्रोग्राम हुए। आज इस अवसर पर बड़ा धड़ा नसियां जी मैं आज उत्तम आर्जव धर्म पर पूजा की गई उत्तम आर्जव धर्म का अर्थ
उत्तम आर्जव रीति बखानी, रन्चक दगा बहुत दुखदानी ।
*मन में हो सो वचन उचरिये, वचन होय सो तन सो करिये ॥
क्रोध और अहंकार की ही तरह आदमी के जीवन में छल-कपट भी व्याप्त रहता है।* *इसके ही कारण आदमी सोचता कुछ और है,कहता कुछ और है और करता कुछ और ही है।* *”उत्तम आर्जव” धर्म*
*सरल बनने की कला सिखाता है। इस अवसर पर बड़ा धड़ा पंचायत के अध्यक्ष प्रदीप पाटनी व प्रवक्ता कमल गंगवाल ने बताया कि आज आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में जैन धर्म पर आधारित म्यूजिकल हाउजी को ज्योति अमित वैध व पूजा रोहित बाकलीवाल द्वारा खिलाया गया। प्रोग्राम में विजेता प्रतियोगियों को पुरस्कार दिया गया । आज का मंगलाचरण दर्शना जैन के द्वारा प्रस्तुत किया गया बहुत ही शानदार प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ आज के पारितोषिक वितरण विनय ऋतु सोगानी व विजय रोशनी सोगानी मेरवाड़ा स्टेट की ओर से किया गया।
अंत में संस्था के अध्यक्ष प्रदीप पाटनी महामंत्री अमित वेद महिला मंच के अध्यक्ष रोशनी सोगानी एवं महामंत्री अंजू अजमेरा ने सभी का धन्यवाद अर्पित किया। पुलक जन चेतना मंच के प्रवक्ता संतोष सिंगी ने बताया कि कार्यक्रम की इसी श्रृंखला में कल दिनांक 6 तारीख को महा आरती के पश्चात नसिया जी प्रांगण में जैन अंताक्षरी का आयोजन पुलक मंच की कोषाध्यक्ष अचला सिंगी व संस्कृति मंत्री रूपल गोधा द्वारा किया जायेगा ।आज के कार्यक्रम में सरस्वती पाटनी,मनोज मोडासिया , उपाध्यक्ष मनीष अजमेरा,रूप श्री मोडासिया ,अचला सिंगी ,कमल गंगवाल, हर्ष नीलम काला ,रीना राकेश दोषी,मीनाक्षी राकेश अजमेरा शांता जैन, अनीता श्रेयांस पाटनी,सुनील गंगवाल,मनीष सेठी,प्रकाश पाटनी, मनोज गोधा,रूपल गोधा,रीना सुनील सेठी, नम्रता ,अंकित ,सुरेश, नीलम,पुष्पा जैन,हर्ष काला,संजय बाकलीवाल ,अंजु जैन,अनुभा जैन,पंकज गंगवाल,विकास बड़जात्या, रीटा जैन ,नरेश जैन, इत्यादि सदस्य उपस्थित थे।*
कमल गंगवाल
9829007484

error: Content is protected !!