तिब्बत कैलाश मुक्ति अभियान को लेकर भरवाए संकल्प

भारत तिब्बत सहयोग मंच अजमेर इकाई द्वारा तिब्बत कैलाश मुक्ति अभियान को लेकर भरवाए संकल्प
आज दिनांक 5 सितंबर 2019 को भारत तिब्बत सहयोग मंच अजमेर इकाई की महिला विभाग एवं युवा विभाग के संयुक्त तत्वधान में एक हस्ताक्षर अभियान कलेक्टर आफिस के मुख्य द्वार पर संकल्प पत्र हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ किया गया हस्ताक्षर अभियान का उद्देश्य चीन से तिब्बत की आजादी, कैलाश मानसरोवर को चीन से छुड़ाने, चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करना रहा

महिला विभाग की महामंत्री वनीता जैमन ने बताया कि आज देश में मंच के कार्यकर्ता चीन की विस्तारवादी नीतियां, चीन से तिब्बत की आजादी, चीन के कब्जे में भारत की एक लाख किमी जमीन वापस लेने और कैलाश मानसरोवर को चीन से छुड़ाने के लिए देशभर में जन जागरण कर रहे हैं ।

युवा विभाग के महामंत्री अनुपम गोयल ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम में मंच की महिला विभाग जिलाध्य्क्ष सुनीता जी चौहान, युवा विभाग जिलाध्य्क्ष सर्वेश्वर शास्त्री, शशि शास्त्री, अनुज माथुर, , तरुण जांगिड़ , लक्ष्मी यादव, सीता कंवर, कृष्णा, रंजीत सिंह रावत, हिमांशु मिश्रा, तरुणा राज, कृष्णा, रामराज, श्रवण रावत आदि उपस्थित रहे
अनुपम गोयल
चित्तौड़ प्रांत युवा विभाग के महामंत्री
9214429399

error: Content is protected !!