एकल जैन भजन का आयोजन किया गया

अखिल भारतीय पुलक जन चेतना मंच महिला जागृति मंच के संयुक्त तत्वाधान में आज दसलक्षण जी पर्यूषण पर्व के अवसर पर बड़ा धड़ा पंचायत के अध्यक्ष प्रदीप पाटनी व प्रवक्ता कमल गंगवाल ने बताया कि जैन समाज में चल रहे पावन 10 लक्षण पर्व के आठवें दिन मंगलवार को उत्तम त्याग के दिवस पर एकल जैन भजन का आयोजन किया गया इसमें 35 प्रतियोगियों ने भाग लिया जिसमें 8 वर्ष से 50 वर्ष उम्र के प्रतियोगी शामिल थे सभी प्रतियोगियों ने शानदार प्रस्तुति दी एव धर्म प्रेमी लोगों का अपने भजनों के द्वारा मन मोह लिया आज नसियां में आयोजित सांस्कृति कार्यक्रम में विजेता प्रतियोगियों को पुरस्कार अशोक ,शकुंतला, अंजुल ,कृतिका ,अंशुल पहाड़िया A S institute व मोहन लाल कनक पुनीत जी लुहाड़िया बाहुबली इलेक्ट्रॉनिक्स से प्रदान किया गए ।आज के निर्णायक जज संध्या कोठारी व निशा झालोरी थे।कार्यक्रम के आयोजक रीना सुनील सेठी
कार्यक्रम की इसी श्रृंखला में कल दिनांक 11 तारीख को खुला प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा ।आज के कार्यक्रम में रोशनी विजय सोगानी ,मनीष अंजू अजमेरा, संतोष अचला सिंगी , अमित ज्योति वेद, रोहित पुजा बाकलीवाल , मनोज रूपश्री मोडासिया ,कमल रूबी गंगवाल, सुनील गंगवाल ,हर्ष नीलम काला ,रीना राकेश दोषी,मीनाक्षी राकेश अजमेरा, अनीता श्रेयांस पाटनी,रूपल सुरेश गोधा,रीना सुनील सेठी, नीलम बाकलीवाल ,मनोज गोधा ,मनीष सेठी,प्रकाश पाटनी, जितेंद्र कासलीवाल, सुनील बड़जात्या , अनिल गदिया इत्यादि सदस्य उपस्थित थे ।
कमल गंगवाल
9829007484

error: Content is protected !!