धूम धाम के साथ पूजा विधान कलशाभिषेक हुऐ

दस लक्षण जी पर्युषण के अंतिम दिन आज अनंत चतुर्दशी के अवसर पर मंदिर जी और जिनालयों में बड़े धूम धाम के साथ पूजा विधान कलशाभिषेक हुऐ ।बड़ा धड़ा पंचायत के अध्यक्ष प्रदीप पाटनी व प्रवक्ता कमल गंगवाल ने बताया कि अखिल भारतीय पुलक जन चेतना मंच महिला जागृति मंच के संयुक्त तत्वाधान में आज दसलक्षण जी पर्यूषण पर्व में उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म के अवसर श्रावकों ने सुबह जिन मंदिर में भगवान के अभिषेक शांति धारा व नित्य पूजा पाठ किये एवं जिन श्रावकों ने 10 उपवास की उत्कृष्ट साधना की उनकी बड़ी धूम धाम से थालोड़ी निकाली गई । आगामी 15 सितम्बर रविवार को सरावगी मोहल्ले में सामूहिक सकल जैन समाज क्षमावाणी पर्व मनाया जायेगा।
शाम को नसियां में दीप-संगीतमय भक्तामर पाठ से भगवान की भक्ति की । श्रेष्ठ भक्ति करने वालों को पुरस्कार मनीष लीना जैन की ओर से प्रदान किया गए ।
आज के कार्यक्रम में प्रदीप पाटनी, रोशनी विजय सोगानी ,नीलम बाकलीवाल,मनीष अंजू अजमेरा, संतोष अचला सिंगी , अमित ज्योति वेद, रूपल सुरेश गोधा , रोहित बाकलीवाल , मनोज गोधा ,हर्ष नीलम काला ,रीना राकेश दोषी,मीनाक्षी राकेश अजमेरा, अनीता श्रेयांस पाटनी,रीना सुनील सेठी , कमल गंगवाल,सरला सुनील गंगवाल ,मनीष सेठी,प्रकाश पाटनी, जितेंद्र कासलीवाल, सुनील बड़जात्या , अनिल गदिया इत्यादि सदस्य उपस्थित ।

कमल गंगवाल
9829007484

error: Content is protected !!